भोजपुर में पूर्व वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या, हंगामा और रोड जाम

भोजपुर में पूर्व वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या, हंगामा और रोड जाम

भोजपुर में पूर्व वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या, हंगामा और रोड जाम 

कोईलवर थाना क्षेत्र के चनपुरा स्थित पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की सुबह की वारदात

सब्जी लेने गये पूर्व पार्षद को कार से उतार बाइक सवार दो अपराधियों ने दाग दी गोलियां

हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर उतरे लोगों ने टायर जलाकर किया जाम

जाम के कारण आरा-छपरा फोरलेन पर करीब तीन घंटे तक बाधित रहा आवागमन 

परिजन बोले:पैसे की लेनदेन में घटना को दिया गया अंजाम, पासिंग के धंधा बंद करने की भी दी जा रही थी धमकी

मौके पर पहुंच मामले की छानबीन और आरोपितों की धरपकड़ में जुटी पुलिस

एसपी बोले: पुरानी दुश्मनी में घटना को दिया गया अंजाम, चिन्हित किए गए बदमाश

केटी न्यूज / आरा

आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के चनपुरा गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की सुबह अपराधियों द्वारा एक पूर्व वार्ड पार्षद की गोली मार हत्या कर दी गयी। सब्जी खरीदने निकले पार्षद को कार से उतारकर बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा नजदीक से दो गोलियां मार दी गयी। उसकी उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के मिल्की मिश्रपुरा गांव वार्ड नंबर एक निवासी जगदीश महतो के 45 वर्षीय पुत्र त्रिभुवन महतो उर्फ छोटू उर्फ राजकुमार है। वह गाड़ी चलवाते थे। वह वर्ष 2007 से वर्ष 2012 तक मिल्की मिश्रपुरा वार्ड नंबर एक के वार्ड पार्षद भी रह चुके थे। बालू ट्रक पासिंग का भी काम करते थे। हत्या का कारण पैसे की लेनदेन संबंधी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस की शुरुआती जांच में पुरानी दुश्मनी में हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात सामने आयी है। अपराधियों को चिन्हित करने के बाद पुलिस गिरफ्तारी में जुट गयी है।

इधर, पूर्व पार्षद की हत्या की खबर से  इलाके में सनसनी मच गयी। ग्रामीण और आसपास के लोगों का आक्रोश भड़क उठा। हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर गुस्साए लोग शव के साथ सड़क पर उतर गये‌। टायर जलाकर फोरलेन  जाम कर दिया गया। उसके कारण आरा छपरा फोरलेन पर करीब तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। इधर, सूचना मिलने पर कोईलवर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार और सर्किल इंस्पेक्टर गौतम कुमार पुलिस भारी बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों अफसरों ने पार्षद के परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली। उसके बाद अफसरों द्वारा समझाकर लोगों के गुस्से को शांत कराया गया। हत्यारों की पहचान कर लेने और जल्द गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया। उसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ और पोस्टमार्टम के लिए शव को आरा सदर अस्पताल भेजा गया। इधर, एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में पुरानी दुश्मनी की बात सामने आ रही है। अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है। टीम गठित कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। मामले 

की हर एंगल से छानबीन की जा रही है। 

पत्नी बोली: बालू पासिंग और बोलेरो के पैसे को चल रहा था विवाद, दी जा रही थी धमकी 

पार्षद की पत्नी अनीता देवी ने बताया कि उन्होंने पांच वर्ष पूर्व हरपुर गांव निवासी एक व्यक्ति को अपनी बोलेरो बेची थी। उसका पास पैसा बकाया था। वह करीब एक साल पूर्व बालू पासिंग के मामले में जेल भी गए थे। आठ महीने रहने के बाद वह जेल से वापस लौटे थे। वापस आने के बाद उन्हें फोन पर लगातार बालू पासिंग गिरोह द्वारा उन्हें पासिंग का काम बंद करने को लेकर दबाव डाला जा रहा था। उसे लेकर धमकी दी जा रही थी। शुक्रवार की सुबह उनके पति घर से कार लेकर हरपुर गांव जाने की बात कह कर घर से निकले थे। बोले थे कि बोलेरो का पैसा लेना है। जमालपुर बाजार से सब्जी भी खरीद कर लेते आउंगा। उसके बाद वह हरपुर गांव होते हुए मोहम्मदपुर स्टैंड पहुंचे। वहां सब्जी खरीदी। लौटने के क्रम में वह कार से चनपुरा पेट्रोल पंप के समय पहुंचे। तभी बाइक सवार दो अपराधी आ

धमके और कार से उतार कर उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने  बालू पासिंग के कारोबारियों पर अपने पति की गोली मार कर हत्या करने की आशंका जताई है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। इधर, पूर्व पार्षद की हत्या से उनके घर में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि पार्षद अपने तीन भाई और एक बहन में दूसरे स्थान पर थे। उनके परिवार में मां फूलपातो देवी, पत्नी अनीता देवी, पुत्र लव कुमार,कुश कुमार और कुणाल कुमार है। मां और पत्नी अनीता देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।