भदवर गांव में बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, परिजनों का हत्या का आरोप
भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव में गुरुवार की सुबह एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महावीर पांडेय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
केटी न्यूज़/आरा
भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव में गुरुवार की सुबह एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महावीर पांडेय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक के शरीर पर दाहिने हाथ की केहुनी के पास काला दाग का निशान पाया गया, जिसके बाद परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
महावीर पांडेय, स्व. ठाकुर पांडेय के पुत्र, कुल्हड़िया स्टेशन के पास अपने निजी जमीन पर साइकिल स्टैंड चलाते थे। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ-टू रंजीत कुमार सिंह और चांदी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
सदर एसडीपीओ ने बताया कि महावीर पांडेय का विवाद गांव के प्रेम यादव के साथ चल रहा था, जो उसी जगह पर अपना साइकिल स्टैंड चलाते थे। प्रेम यादव ने पहले भी महावीर को धमकी दी थी कि वह अपने स्टैंड को वहां से हटा लें। हालांकि, मृतक के परिजनों ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। यदि आवेदन मिलता है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, प्रेम यादव को डिटेन किया गया है।
महावीर के बेटे संजय पांडेय ने आरोप लगाया कि प्रेम यादव और उसके भाईयों ने उनके पिता की लाठी-डंडों से पिटाई की, जिसके कारण उनकी मौत हुई। संजय ने बताया कि उनका परिवार पिछले 70 वर्षों से उस जमीन पर साइकिल स्टैंड चला रहा था, और दो वर्षों से प्रेम यादव जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस के मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार, बुजुर्ग की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है, और उनकी पत्नी विधारो देवी व अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।