पेंटर की पीट-पीटकर हत्या सड़क किनारे मिला शव, सनसनी
परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या कर हत्या का लगाया आरोप
केटी न्यूज/आरा
बुधवार की देर रात एक युवक का सड़क के किनारे बरामद हुआ। जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई। हत्याकर शव फेंके जाने की खबर जैसे ही फैली सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गई। शव शहर के टाउन थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला स्थित निजी हॉस्पिटल के समीप मिला। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना एसआई सर्वेश कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं। मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के काजी टोला वार्ड नंबर 26 निवासी सोनू खान 24 पिता मो.असलम उर्फ जहूर के रूप में हुई।।
वह पेशे से पेंटर था एवं घर व मकान की रंगाई एवं पुट्टी का काम करता था। इधर मृतक के छोटे भाई मो.इब्राहिम उर्फ छोटू ने बताया कि वह घर से करीब साढ़े सात बजे वह घर बाहर रामगढ़िया स्थित निक्की नामक युवक के मोबाइल के दुकान पर गया था। वहां से उसने तीन सौ रुपया लिया। उसके बाद वहां से वह लापता हो गया।
देर रात हम लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। वही उक्त दुकानदार द्वारा बताया गया कि 3 दिन से एक लड़का आ रहा था और उसे किसी चौन के मामले को लेकर धमकी दे रहा था। बुधवार की शाम उसके एक दोस्त ने उसके घर जाकर सूचना दी कि उसके भाई का शव निजी हॉस्पिटल के समीप फेका हुआ है। सूचना पाकर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं दूसरी ओर मृतक के भाई मो.इब्राहिम उर्फ छोटू ने अपने भाई का रस्सी हाथ बांधकर उसकी पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
जबकि उसने अपने भाई के किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की दुश्मनी व विवाद की बातों से साफ इनकार किया है। कुछ लड़के पर हाथ बांधकर उसकी पीट-पीटकर हत्या करने की आशंका जताई है। मृतक अपने पांच भाइयों एवं चार बहन में तीसरे स्थान पर था। मृतक के परिवार में मां आरजू बेगम, चार भाई शाहिद जाकिर इब्राहिम उर्फ छोटू,यासीन व चार बहन फातमा, सोनी,रानी एवं हिना है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।