भोजपुर में पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या, पुलिस व अपराधियों के बीच बेलाउर में मुठभेड़ जारी, दो अपराधी घायल आर्म्स बरामद
खेतों में काम करने गए पिता-पुत्र को अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी है। घटना मंगलवार की भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव का है। जहां पूर्व से चल रहे भूमि विवाद में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीण सूत्रों कि मानें तो पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई। अपराधियों कि पिछा करने लगी।
केटी न्यूज/आरा
खेतों में काम करने गए पिता-पुत्र को अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी है। घटना मंगलवार की भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव का है। जहां पूर्व से चल रहे भूमि विवाद में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीण सूत्रों कि मानें तो पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई। अपराधियों कि पिछा करने लगी। परन्तु जैसे ही बेलाउर गांव के पास पहुंची तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की है। जिसमें एक अपराधी घायल हुआ है। जबकि दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हलांकि पुलिस की तरफ से इसबात की पुष्टि नही हुई है। घटना को लेकर जब शहाबाद डीआई नवीन चन्द्र झा से पुछने पर बताया कि सुनने में आया है कि अपराधियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ चल रही है। भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया मंगलवार की भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव पिता-पुत्र की दोहरे हत्याकांड में अपराधियों का पीछा कर रही पुलिस पर अपराधियों ने बेलाउर गांव के बधार में गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जबाबी कार्रवाई की जिसमें दोनों अपराधी घायल हो गए। उनके कमर के आस-पास गोली लगी है। जिन्हें ईलाज के लिए अस्पातल भेजा गया है। अपराधियों के द्वारा 20-25 राउड़ फायरिंग की गई। उनके पास 50-100 से अधिक गोली है। एक युवक का भाग निकला है। जिसकी सत्यापन की जा रही है। कोई भी पुलिस वाला घालय नही है। मुठभेड़ के दौरान थानाध्यक्ष उदवंतनगर, पवना, संदेश अजीमाबाद, चांदी के अलावे मैं स्वयं, एसडीपीओ, एएसपी मौजूद थे।
पूर्व से चला आ रहा है विवाद पहले भी हो चुकी है हत्या
भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि मृतक की पहचान रामाधार यादव और उसके मुकेश यादव के रूप में हुई है। जो सुबह अपने खेत में गेहूं काटने गए थे। उसी वक्त इनके जान पहचान वाले आए और काम कर रहे पिता पुत्र पर अंधाधुध फायरिंग़ करनी शुरू कर दी। जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं दूसरे की मौत इलाज के दौरान हो गई।
भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि मृतक के अपने ही पाटीदार से पूर्व से ही विवाद चल रहा है। घ्इस विवाद में पूर्व में भी कई हत्याएं हो चुकी है। जिसमें मृतक रामाधार यादव भी हत्याकांड में जेल जा चुका है। वह जमानत पर बाहर आया था। भतीजा कुछ अन्य अपराधियों के साथ मिलकर दोनों पिता पुत्र पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिससे दोनों की मौत हो गई। दोहरे हत्याकांड से इलाके में हडकंप मच गया है। वहीं घटना के बाद सूचना पाकर उदवंतनगर थानाध्यक्ष व पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। एक टीम गठन कर अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।