महाजाम ने ले ली ट्रक चालक की जान, जाम के कारण नहीं हो सका इलाज

महाजाम ने ले ली ट्रक चालक की जान, जाम के कारण नहीं हो सका इलाज

अमानवीय : 27 घंटे तक जाम में फंसा रहा, तबियत बिगड़ने पर किसी ने नहीं की मदद  

- अरवल से बालू लेकर यूपी के गाजीपुर जाने के दौरान कुल्हड़िया हाई स्कूल के समीप हुई घटना

- शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद छानबीन में जुटी पुलिस, 

- बड़ा सवाल : प्रतिदिन लगता है जाम, ट्रक चालक की मौत का जिम्मेवार कौन 

केटी न्यूज/आरा

जिले में फोरलेन पर महाजाम में फंसे यूपी के एक ट्रक चालक की मौत हो गयी। तबीयत बिगड़ने और भीषण जाम की वजह से इलाज नहीं होने से उसकी जान चली गयी। कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया हाई स्कूल के समीप बुधवार की सुबह ट्रक में उसने दम तोड़ दिया। मृत चालक उत्तर प्रदेश के कबीर नगर जिला के बखिरा थाना क्षेत्र के बखिरा खास संत कबीर नगर निवासी रामसिंह दादरा का 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक सिंह था। ट्रक के खलासी की सूचना पर पहुंची कोईलवर थाने की पुलिस द्वारा शव‌ का पोस्टमार्टम कराया गया। ट्रक के खलासी राहुल ने बताया कि मंगलवार की सुबह वो लोग अरवल जिला से ट्रक पर बालू लोड कर यूपी के गाजीपुर जा रहे थे। इस दौरान कुल्हड़िया में जाम में फंस गए। लगभग 27 घंटे तक जाम में फंसे रहे। उसी बीच चालक की तबीयत बिगड़ गयी। जाम होने के कारण वह उसका इलाज नहीं करा पाया। उसने जाम में साथ रहे अन्य ट्रक के चालकों से भी निवेदन किया कि लेकिन उसकी बात किसी ने नहीं सुनी। उल्टे एक ट्रक चालक ने दो थप्पड़ भी जड़ दिया। 

कुलहड़िया पहुंचने से पहले ही चली गई जान 

उसके बाद वह ट्रक को लेकर जैसे तैसे कुल्हड़िया हाई स्कूल तक लेकर आया। जहां उसने चालक को चाय पानी और दवा के लिए उठाने की कोशिश करने लगा। लेकिन, वह कोई उत्तर नहीं दिया। जब उसने गौर से देखा को वह मर चुका है। उसके बाद उसने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। राहुल की मानें तो तबीयत खराब होने और जाम में फंस जाने के कारण चालक की मौत होने की बात हुई है। इधर, पुलिस की मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार चालक की मौत बीमारी हालत में ट्रक चलाने के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। बताते चलें दें कि मंगलवार को आरा-पटना, आरा-छपरा फोरलेन और नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाईवे सहित अन्य सड़कों घंटों महाजाम लगा हुआ था।

आए दिन लगता है जाम, जिम्मेवार कौन 

आरा-पटना और आरा-छपरा की सड़कों पर आए दिन जाम लगता रहता था। पूर्व में भी यह हालत लगी रहती थी। लेकिन, फोर लेन चालू होने के बाद भी स्थिति यथावत बनी रह रही है। इसके जिम्मेवार सब कुछ देखकर भी मौन हैं। फिलहाल बड़ा सवाल यह है कि ट्रक चालक की मौत किस कारण हुई यह जांच का विषय है।