पत्नी और प्रेमी ने की छोला-पानीपुरी विक्रेता की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
बिहार के आरा जिले में छोला-पानीपुरी विक्रेता श्यामबाबू साह की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। भोजपुर पुलिस के अनुसार, हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी।
केटी न्यूज़ / आरा
बिहार के आरा जिले में छोला-पानीपुरी विक्रेता श्यामबाबू साह की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। भोजपुर पुलिस के अनुसार, हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी। पुलिस ने इस मामले में श्यामबाबू की पत्नी शोभा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि महिला के प्रेमी मुन्ना यादव की तलाश जारी है।
19 नवंबर को श्यामबाबू साह रोज की तरह ठेला लेकर छोला-पानीपुरी बेचने कटाईबोझ गांव गए थे। देर शाम जब वह घर लौट रहे थे, तभी कटाईबोझ नहर के पास उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने श्यामबाबू की गर्दन और सिर के पिछले हिस्से पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष के अनुसार, जांच में यह सामने आया कि मृतक की पत्नी शोभा देवी और गंगाधरडिहरी गांव निवासी आरोपित मुन्ना यादव के बीच पिछले एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों की दोस्ती फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से हुई थी। श्यामबाबू साह पहले पत्नी के साथ दिल्ली रहते थे, जहां भी इन दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ था। पति श्यामबाबू हमेशा पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करते थे, जिससे मारपीट भी हुई थी।
पुलिस ने मृतक के पिता गुप्तेश्वर साह के बयान पर दो नामजद आरोपियों सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी। डीएसपी राजीव चंद्र सिंह और अन्य अधिकारियों ने घटना की गहराई से जांच की। हत्या के बाद पुलिस ने तकनीकी और वैज्ञानिक जांच के आधार पर कांड का खुलासा किया। घटना के अगले दिन डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया था, और खोजी कुत्ते ने घटनास्थल और गुमटी के पास से अहम सुराग दिए। पुलिस ने मोबाइल फोन का सीडीआर भी निकाला और जांच की जा रही है।