एसबीआई लाईफ की तरफ से डाक्टरों को किया गया सम्मानित

एसबीआई लाईफ की तरफ से उत्कृष्ट सेवा देने वाले डाक्टरों को सम्मानित किया गया। एसबीआई के अधिकारी राहुल कुमार जायसवाल व विवेक कुमार ने कहा कि डाक्टर धरती के भगवान होते हैं, इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। एसबीआई हमेशा इनके कार्यों देखते हुए उन्हें सम्मानित करने का काम करती आई है।

एसबीआई लाईफ की तरफ से डाक्टरों को किया गया सम्मानित

केटी न्यूज/डुमरांव  

एसबीआई लाईफ की तरफ से उत्कृष्ट सेवा देने वाले डाक्टरों को सम्मानित किया गया। एसबीआई के अधिकारी राहुल कुमार जायसवाल व विवेक कुमार ने कहा कि डाक्टर धरती के भगवान होते हैं, इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। एसबीआई हमेशा इनके कार्यों देखते हुए उन्हें सम्मानित करने का काम करती आई है।

पिछले दिनों शहर के पांच डाक्टरों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले डाक्टरों में महिला चिकित्सक डा. निलू कुमारी, डा. आर बी प्रसाद, डा. राजेश कुमार, डा. शैलेश श्रीवास्तव, डा. बिनोद कुमार को प्रशस्ती पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डाक्टरों ने कहा कि हम सभी अपनी जिम्मेदारियेां को भलिभॉति जानते हैं

और उसे पूरा करने की कोशिश भी की जाती है। मौके पर एडवाईजर अनिल वर्मा, उत्तम कुमार केशरी, मनी सिंह, अनिल केशरी, नदीम अख्तर मौजूद रहे।