परिवार और समाज दोनों के लिए विनाशकारी साबित होता नशा - प्रभारी डीएम
जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर के सभाकक्ष में बुधवार को ‘‘नशा मुक्ति दिवस’’ के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी आकाश चौधरी ने की। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूरे बिहार में नशामुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में बक्सर जिले में भी कई महत्वपूर्ण गतिविधियां संचालित की गईं।
-- बक्सर में नशा मुक्ति दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित
-- प्रभारी जिलाधिकारी आकाश चौधरी ने दिलाई नशामुक्ति की शपथ, राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी देखा गया
केटी न्यूज/बक्सर
जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर के सभाकक्ष में बुधवार को ‘‘नशा मुक्ति दिवस’’ के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी आकाश चौधरी ने की। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूरे बिहार में नशामुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में बक्सर जिले में भी कई महत्वपूर्ण गतिविधियां संचालित की गईं।जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे पहले पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग दिखाया गया।

इसके उपरांत प्रभारी जिलाधिकारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह परिवार और समाज दोनों के लिए विनाशकारी साबित होता है। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा लागू की गई शराबबंदी से समाज में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिले हैं। इससे परिवार आर्थिक रूप से मजबूत हुए हैं तथा बच्चों की शिक्षा पर भी अच्छा प्रभाव पड़ा है।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया कि “मैं निष्ठापूर्वक संकल्प लेता/लेती हूं कि शराब एवं किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन नहीं करूंगा/करूंगी। साथ ही दूसरों को भी नशा करने से रोकने और इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने का प्रयास करूंगा/करूंगी।’’

उन्होंने कहा कि नशे के कारण समाज में अपराध, घरेलू कलह, आर्थिक क्षति और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं बढ़ती हैं। ऐसे में प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि नशामुक्त समाज के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाए।प्रभारी जिलाधिकारी आकाश चौधरी ने युवाओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि वे नशे से दूर रहें और अपने आस-पास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त में आने से युवा पीढ़ी का भविष्य प्रभावित होता है, जिससे समाज के विकास पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

जिले में नशा मुक्ति को लेकर चलाए जा रहे जन-जागरण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रशासन विभिन्न संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं विद्यालय-महाविद्यालयों के सहयोग से निरंतर अभियान चलाता रहेगा। इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा।कार्यक्रम में कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने नशामुक्ति का संकल्प लेकर समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। समापन में प्रभारी जिलाधिकारी ने आशा जताई कि बक्सर जिला शीघ्र ही नशामुक्ति अभियान में एक मिसाल बनकर उभरेगा।
