डुमरांव डीके कॉलेज में परीक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल, ओएमआर शीट का वीडियो वायरल होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप

डुमरांव के डीके कॉलेज में स्नातक परीक्षा के दौरान गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसने पूरे शिक्षा विभाग की परीक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार महाविद्यालय में परीक्षा दे रही एक छात्रा ने अपने उत्तर पुस्तिका की ओएमआर शीट का वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेज दिया। इसी वीडियो को छात्रा के बहनोई द्वारा शिक्षा विभाग के शिक्षा सचिव एनके अग्रवाल को मेल कर दिया गया। मेल के माध्यम से उन्होंने कॉलेज में परीक्षा के दौरान हो रही खुली छूट और लापरवाही की पूरी जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि परीक्षा में बिना रोक-टोक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। साथ ही चेतावनी दी कि यदि इस वीडियो पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वह उच्च स्तर पर भी इसकी शिकायत करेंगे।

डुमरांव डीके कॉलेज में परीक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल, ओएमआर शीट का वीडियो वायरल होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप

‎डीके कॉलेज में छात्रा के ओएमआर शीट का वीडियो वायरल, केंद्राधीक्षक और नियंत्रक से मांगा गया स्पष्टीकरण

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव के डीके कॉलेज में स्नातक परीक्षा के दौरान गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसने पूरे शिक्षा विभाग की परीक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार महाविद्यालय में परीक्षा दे रही एक छात्रा ने अपने उत्तर पुस्तिका की ओएमआर शीट का वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेज दिया। इसी वीडियो को छात्रा के बहनोई द्वारा शिक्षा विभाग के शिक्षा सचिव एनके अग्रवाल को मेल कर दिया गया। मेल के माध्यम से उन्होंने कॉलेज में परीक्षा के दौरान हो रही खुली छूट और लापरवाही की पूरी जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि परीक्षा में बिना रोक-टोक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। साथ ही चेतावनी दी कि यदि इस वीडियो पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वह उच्च स्तर पर भी इसकी शिकायत करेंगे।

‎वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। छात्रा ने वीडियो भेजने से पहले अपनी ओएमआर शीट पर रोल नंबर को व्हाइटनर से छुपाने की कोशिश की थी, ताकि उसकी पहचान उजागर न हो सके। लेकिन उत्तर पुस्तिका नंबर के आधार पर विभाग ने छात्रा की पूरी जानकारी प्राप्त कर ली। छात्रा कोचस की रहने वाली नंदिनी सिंह बताई जा रही है। इस खुलासे ने परीक्षा केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी प्रणाली और परीक्षा अनुशासन की वास्तविकता को सामने ला दिया है। मामला सामने आते ही शिक्षा सचिव ने डुमरांव डीके कॉलेज के केंद्राधीक्षक और नियंत्रक से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है। विभागीय स्तर पर इसे परीक्षा नियमों का खुला उल्लंघन और प्रशासनिक लापरवाही का गंभीर मामला माना जा रहा है। 

बीते मंगलवार को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव राम कृष्ण ठाकर और परीक्षा नियंत्रक अनवर इमाम स्वयं कॉलेज पहुंचे और प्रारंभिक जांच की। हालांकि जांच टीम ने अभी तक किसी भी निष्कर्ष के बारे में खुलकर कुछ कहने से इंकार किया है। स्थानीय स्तर पर यह घटना परीक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत दर्शाती है। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित है, बावजूद इसके छात्रा द्वारा खुलेआम वीडियो बनाना इस बात का प्रमाण है कि निगरानी व्यवस्था बिल्कुल ढीली थी।इस संबंध में प्राचार्य प्रो. वीणा कुमारी ने बताया कि यह मामला अब पुराना पड़ चुका है। वीडियो वायरल करने वाली छात्रा को रेस्टिकेट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज की व्यवस्था को काफी दुरूस्त रखा जा रहा है।