2 फरवरी को बक्सर में आयोजित होगा रोजगार मेला, एक हजार से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार

2 फरवरी को बक्सर में आयोजित होगा रोजगार मेला, एक हजार से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार

- श्रम संसधान विभाग के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है मेला, शामिल होंगी 15 कंपनियां

केटी न्यूज/बक्सर : श्रम संसधान विभाग बिहार सरकार तथा जिला नियोजनालय बक्सर द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए एक बेहतर मौका उपलब्ध कराया जा रहा है। 2 फरवरी को श्रम संसाधन विभाग व बक्सर नियोजनालय के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेला सह कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया गया है। यह आयोजन संयुक्त श्रम भवन, आईटीआई परिसर, चरित्रवन में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया है। जिसमें कुल 15 कंपनियों के शामिल होने की जानकारी मिली है। ये कंपनियां विभिन्न पदों के लिए योग्य एक हजार से अधिक युवाओं का चयन कर उन्हें रोजगार देंगी। नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला के आयोजन से बेरोजगार युवाओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है। इस आयोजन की जानकारी मिलते ही इसमें शामिल हो रोजगार पाने के लिए युवा अभी से ही अपने कागजात सहेजने लगे है। वही श्रम संसाधान विभाग व नियोजनालय द्वारा भी इस आयोजन को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसका प्रचार प्रसार भी करवाया जा रहा है। ताकी युवाओं को इस आयोजन की जानकारी मिल सके। निर्धारित तिथि को बड़ी संख्या में युवाओं के रोजगार मेला में शामिल होने की उम्मीद है। 

15 कंपनियां करेगी शिरकत :
जिला नियोजनालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिन कंपनियों के रोजगार मेला में आने की जानकारी मिली है उनमें आमधाने प्राइवेट लिमिटेड, स्किल्स डेस्क, एक्यूरेट वन, एंप्लॉयमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, एस आई एस सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस प्राइवेट लिमिटेड., ईएफओएस, शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड जय किसान एग्रो स्वदेशी अमर फार्मा साबिर हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड एस एस मार्ट, राजराय सिक्योरएस प्राइवेट लिमिटेड, आदि कंपनियां शामिल है। जो 2 फरवरी को मेला में बेरोजगारों का चयन करेंगी।