जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला 2-3 दिसंबर को होगा आयोजित

उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय युवा उत्सव और विज्ञान मेले के आयोजन को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला 2-3 दिसंबर को होगा आयोजित

-- प्रतिभागियों के लिए अनुमंडल स्तरीय क्वालिफिकेशन अनिवार्य

केटी न्यूज/बक्सर

उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय युवा उत्सव और विज्ञान मेले के आयोजन को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला स्तरीय विज्ञान मेला 02 दिसंबर को तथा जिला स्तरीय युवा उत्सव 03 दिसंबर को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, महदह में आयोजित किया जाएगा। इसके पूर्व अनुमंडल स्तरीय युवा उत्सव 28 नवंबर 2025 को प्लस टू राज उच्च विद्यालय डुमरांव तथा नगर भवन बक्सर में आयोजित होगा। वहीं अनुमंडल स्तरीय विज्ञान मेला 29 नवंबर को तय किया गया है।

उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाए तथा प्रत्येक प्रतिभागी को जिला स्तर तक पहुंचने के लिए अनिवार्य रूप से अनुमंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में क्वालीफाई करना होगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर किसी भी प्रतिभागी को सीधे प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आगे राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

बैठक में यह भी तय हुआ कि विभागीय मानकों के अनुरूप हर विधा में प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर और डुमरांव को जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा प्रत्येक विधा से पांच-पांच प्रतिभागियों के चयन की जिम्मेदारी सौंपी गई। चयनित प्रतिभागियों की सूची जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी।

जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे जिले के कला संगठनों एवं कलाकारों से संपर्क कर ऐसे प्रतिभागियों को भी चिन्हित करें, जिन्होंने पूर्व में राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाई हो। चयन प्रक्रिया में केवल संख्या नहीं, बल्कि गुणवत्ता को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया।

जिले के सरकारी, निजी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से भी उत्कृष्ट छात्रों के चयन हेतु प्राचार्यों से संपर्क कर विधावार पांच-पांच छात्रों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों की अंतिम सूची निर्णायक मंडल की रिपोर्ट के आधार पर जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी द्वारा समेकित कर विभाग को भेजी जाएगी।कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि विभिन्न विधाओं में निर्णय के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा निर्णायक मंडल का गठन कर दिया गया है।

युवा उत्सव में समूह लोकनृत्य, एकल लोकनृत्य, लोकगीत, शास्त्रीय गायन, वाद्य-वादन, हारमोनियम (सुगम), शास्त्रीय नृत्य, कहानी लेखन, कविता, चित्रकला, वक्तृता, लघु नाटक, मूर्तिकला तथा छायाचित्र प्रतियोगिता जैसी विधाओं को शामिल किया गया है।प्रतिभागियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी-अपनी विधा में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन जमा करें।