धनहा गांव में आगजनी की घटना में दो मवेशी झुलसा एक की मौत
सिमरी थाना क्षेत्र के मझवारी पंचायत के धनहा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में दो मवेशी झुलस गई हालांकि कि एक मवेशी की मौत हो जाने की सूचना प्राप्त है। इसके अलावा घर में रखा पशु चारा, अनाज आदि सामान जलकर खाक हो गया।
केटी न्यूज/सिमरी
सिमरी थाना क्षेत्र के मझवारी पंचायत के धनहा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में दो मवेशी झुलस गई हालांकि कि एक मवेशी की मौत हो जाने की सूचना प्राप्त है। इसके अलावा घर में रखा पशु चारा, अनाज आदि सामान जलकर खाक हो गया। आग की चपेट में आकर घर में रखे अनाज, कपड़ा समेत कीमती सामान खाक हो गया। प्राप्त सूचना के अनुसार आगजनी की घटना श्रीनिवास गोड़ के घर हुई। जबतक लोग कुछ समझ पाते आग ने भयावह रूप ले लिया।
शोर मचाने पर ग्रामीण आग पर काबू करने की कोशिश में जुटे, लेकिन आग की लपटों में घरों मे रखें सामान जलकर राख हो गए और दो मवेश भी झुलस गए। सूचना पर पुलिस और अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंचा। आग में अनाज, तख्त, भूसा, चारा आदि सामान जल गया ग्रामीणों ने बताया कि आग से लगभग तीन लाख का नुकसान का अनुमान है। उन्होंने बताया कि आग लगने की जानकारी अंचलाधिकारी को दे दी गई है। इस मामले में सीओ भगवती शंकर पाण्डेय से संपर्क की किया गया तो उन्होंने ने बताया कि आग लगने के घटना की जानकारी मिली है। राजस्व कर्मचारी को क्षति के आंकलन का निर्देश दिया गया है।