नप इओ के नहीं आने से शांति समिति के सदस्यों ने जतायी नाराजगी बैठक मे नही पहुचे लोग

नप इओ के नहीं आने से शांति समिति के सदस्यों ने जतायी नाराजगी बैठक मे नही पहुचे लोग

- छठ के मद्देनजर संपन्न हुआ शांति समिति की बैठक

केटी न्यूज/डुमरांव 

छठ महापर्व को लेकर छठ व्रतियों के बीच उत्साह बना है। छठ घाटों पर व्रतियों के लिए बेहतर सुविधा को ले प्रशासन ने भी तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। गुरुवार को डुमरांव थाना परिसर में शांति समिति के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान सदस्यों ने बिजली, पानी, साफ-सफाई और छठ घाटों पर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर खुलकर चर्चा की।एसआइ संजय कुमार के देखरेख में आयोजित इस बैठक के दौरान पूर्व उप चेयरमैन ब्रम्हा ठाकुर ने कहा कि प्रशासन और नगर परिषद का ध्यान केवल छठिया पोखरा पर है। इसके अलावे जंगलीनाथ महादेव पोखरा, नयातलाब पोखरा ट्रेनिंग स्कूल पोखरा,खिरौली पोखरा आदि पर भी साफ-सफाई रौशनी और मिट्टी की सुविधा दी जानी चाहिए। हर तालाबों व पोखरों पर छठ व्रती भगवान भास्कर का अर्घ्य देने पहुंचते है, जहां सुरक्षा के साथ मूलभूत सुविधाएं दी जानी चाहिए। पार्षद प्रतिनिधि मदन चौबे ने कहा कि बैठक में नगर परिषद के इओ और कोई भी प्रशासनिक प्रतिनिधि का शामिल नही होना गंभीर मामला है। छठ व्रतियों के समस्याओं को लेकर नप प्रशासन गंभीर नही है। इसी तरह अन्य सदस्यों ने भी नप के इओ के बैठक में नही आने से नाराजगी जतायी है। मौके पर पार्षद अनिल कुमार राय, महान तिवारी, कल्याण तिवारी, दीपक यादव, रिंकू पांडेय, आनंद कुमार सहित अन्य मौजूद थे।