डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में नदारद थे डाक्टर, मरीजों का हंगामा
- गुरूवार को सुबह के 11 बजे तक अस्पताल नहीं आए थे एक भी डाक्टर
केटी न्यूज/डुमरांव
75 बेड वाले डुमरांव के अनुमंडलीय अस्पताल में डाक्टरों की लापरवाही व मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरूवार को सुबह के 11 बजे तक अस्पताल में एक भी डाक्टर मौजूद नहीं थे, जिस कारण मरीजों आक्रोशित मरीजों ने जमकर हंगामा किया। मरीजों का कहना था
कि वे सुबह से ही अपना इलाज कराने आए थे तथा पुर्जी कटाने के बाद घंटो डाक्टर का इंतजार करना पड़ा। लेकिन डाक्टर नदारद थे। मरीजों का कहना है कि यह एक दिन का मामला नहीं है बल्कि अक्सर यहां डाक्टर समय से नहीं आते है। जिस कारण मरीजों तथा उनके परिजनों को परेशान होना पड़ता है। गुरूवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा था।
वही सूत्रों की मानें तो इस अस्पताल में रोस्टर के अनुसार डाक्टर ड्यूटि नहीं करते है। जबकि कई डाक्टरों पर प्रबंधन मेहरबान रहता है। जिसका असर अस्पताल के व्यवस्था पर पड़ता है। करीब आधा घंटा तक मरीजों हंगामा करते रहे। जिससे अस्पताल में मौजूद कर्मियों के बीच अफरा तफरी का माहौल रहा।