स्कूल और अस्पतालों के बाद अब 40 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी

पटना एयरपोर्ट समेत 40 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

स्कूल और अस्पतालों के बाद अब 40 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी
Bomb Threat

केटी न्यूज़/पटना

स्कूल और अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद अब,एक बार फिर धमकी भरा मेल आया है।इस बार निशाने पर एयरपोर्ट बताये गए हैं।पटना एयरपोर्ट समेत 40 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।जिसकी सूचना मिलते ही एयरपोर्टों पर हड़कंप मच गया।जांच एजेंसियां भी अलर्ट हो गईं और सघन छानबानी शुरू कर दी।चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

गुजरात के वडोदरा एयरपोर्ट पर बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। राजस्थान के जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला। एजेंसियों की ओर से एयरपोर्ट पर छानबीन की जा रही है।

पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर का कहना है कि पटना एयरपोर्ट को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की तलाशी ली जा रही है। साथ ही एयरपोर्ट के आसपास वाले इलाकों में भी सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात कर दिया गया है।

ईमेल के जरिए आज 18 जून को एयरपोर्टों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस पर सुरक्षा बलों को एक्टिव कर दिया गया।  जवानों ने चप्पे-चप्पे की जांच शुरू कर दी। इस ईमेल में देश के 40 एयरपोर्टों को निशाना बनाने की बात कही गई है।अभीतक कहीं से कुछ भी नहीं मिला है।