हथियार के बल पर स्वर्ण व्यवसाई से लूट

हथियार के बल पर स्वर्ण व्यवसाई से लूट

केटी न्यूज़। नावानगर 

सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के टीकपोखर   गांव के पास एक स्वर्ण व्यवसाई से लूट का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई से आभूषण व नगदी रखे झोला लूटकर भाग निकले है। घटना शुक्रवार की देर शाम 7 बजे की है। बताया जाता है कि पीड़ित व्यवसाई गोल्टू सोनार भोजपुर जिला के जगदीशपुर का निवासी है।

जो सोनवर्षा बाजार में कमख्या ज्वेलर्स दुकान का संचालन करता है। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी पीड़ित व्यवसाई अपनी दुकान बंद कर अपनी बाइक से आरा-मोहनिया हाइवे के माध्यम अपने घर जगदीशपुर जा रहा था। तभी टीकपोखर गांव के पास बाइक पर सवार अपराधियों ने हथियार के बाल पर उसकी झोला लूट कर भाग गए। सूचना मिलते ही ओपी पुलिस अपराधियों की धर -पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। व्यवसाई के झोले में कितनी रकम व आभूषण थे , इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इस संबंध में सोनवर्षा ओपी के प्रभारी ओपीध्यक्ष ने बताया कि लूट घटना की जांच की जा रही है।