सरकारी जमीन पर कब्जें को ले दो पक्षों में हिंसक झड़प, आठ जख्मी

सरकारी जमीन पर कब्जें को ले दो पक्षों में हिंसक झड़प, आठ जख्मी

- घटना की जानकारी मिलते ही जांच में जुटी इटाढ़ी पुलिस

- पहले दलितों को सरकारी जमीन से कराया बेदखल, बाद में खुद कब्जा करना चाह रहे थे दबंग

केटी न्यूज/इटाढ़ी

सरकारी जमीन पर कब्जे को ले इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में शुक्रवार को सुबह दो पक्ष आपस में भीड़ गए। इस दौरान लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से जमकर मारपीट हुई। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के कुल आठ लोग जख्मी हो गए है। जिनमें तीन की हालत गंभीर हो गई है। इटाढ़ी पीएचसी से रेफर होने का सभी जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल बक्सर में करवाया जा रहा है। पीड़ित पक्ष दलित परिवार से है। घटना की जानकारी मिलते ही इटाढ़ी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि संवाद संप्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार मनोहरपुर गांव के एक सरकारी जमीन पर कुछ दलित परिवार वर्षों से झोपड़ी डाल रहते थे। लेकिन गांव के कुछ दबंगों की नजर इस जमीन पर गड़ गई थी।

दबंगों ने पहले प्रशासन के सहयोग से उक्त जमीन का सरकारी होने का हवाला दे उन्हें बेदखल करवाया गया। पीड़ित इस मामले में न्यायालय की शरण में है। इसी दौरान शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे गांव के उक्त दबंग इस जमीन पर कब्जा जमाना चाहे। जिसका विरोध दलितों द्वारा किया गया। इसी बात पर मारपीट शुरू हो गई।  इस घटना में दबंगों ने गोरख राम, उनके पुत्र राजेश राम, जयप्रकाश राम तथा उनकी पत्नी अनग्रहिती देवी के अलावे गोवर्द्धन राम, गुड्डू राम व अखिलेश राम को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों में शनिचर राम राजेश राम तथा जयप्रकाश राम की स्थिति गंभीर है। पीड़ितों के बयान पर गांव के ही ज्ञानी साह, राजू शाह, सुनील शाह तथा अन्य आठ दस लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। जिनमें महिलाएं भी शामिल है। इटाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।