भारी मात्रा में शराब के साथ महिला समेत पांच तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी पायी है। पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ बाइक और मोबाइल बरामद किया है। पुलिस की टीम ने इस मामले में महिला धंधेबाज सहित पांच को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी.
धंधेबाजों के निशानदेही पर पुलिस की टीम अन्य जगहों पर भी छापेमारी कर रही है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सम्हार रोड में दो धंधेबाज बाइक पर शराब लेकर उसे खपाने जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम उस सड़क पर अपनी गतिविधि बढा दी। इसी दौरान पुलिस को देख एक बाइक सवार अपनी बाइक की
रफ्तार तेज कर दी। पुलिस को संदेह हुआ और पीछा कर बाइक चालक को दबोच लिया। जब बाइक की तलाशी ली गयी तो बोरे में छिपाकर सीट पर रखी गयी चार कार्टनों में 288 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद हुआ। पुलिस ने बाइक, शराब और दोनों धंधेबाजों के पास से मोबाइल भी बरामद किया है। पकड़े गये धंधेबाज सिमरी के राजापुर
नवरंग राय के डेरा गांव निवासी घुरनल यादव के पुत्र अशोक यादव और सिमरी का रहने वाला भरत गोंड के पुत्र चितरंजन कुमार बताया जाता है। पुलिस ने जब इन दोनों धंधेबाजों के साथ कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो दोनों ने शराब डुमरांव से खरीद कर अपने इलाके में बेचने की बात बतायी। इन धंधेबाजों के निशानदेही पर पुलिस ने जंगल बाजार
निवासी राहुल कुमार और बड़का अंगना का रहने वाला पंकज कुमार की पहचान की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने लालगंज कड़वी मोहल्ले में रात्रि पहर छापेमारी कर 51 पीस अंग्रेजी शराब और
पांच लीटर देसी शराब बरामद किया है। इस मामले में मुसाफिर राय की पत्नी सुमन देवी को गिरफ्तार कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार महिला सहित पांचों धंधेबाजों के खिलाफ मद्य निषेध कानून के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया।