भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार

होली के मद्देनजर इन दिनों पुलिस शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इसी कड़ी में मुफ्स्सिल थाने की पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा दे भागने में सफल रहा।

भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार

- मुफ्स्सिल थाने की पुलिस को छापेमारी अभियान के दौरान सेंट्रल जेल के पास से मिली सफलता, दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारी

केटी न्यूज/चौसा 

होली के मद्देनजर इन दिनों पुलिस शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इसी कड़ी में मुफ्स्सिल थाने की पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा दे भागने में सफल रहा।

पुलिस ने बताया कि यूपी से तस्करी कर शराब की खेप लायी जा रही थी। जहा नाव से लाई गई शराब को बोरी में भरकर बाइक पर लादा गया। जिसे ठिकाने लगाने ले जाया जा रहा था। तभी, पुलिस को इसकी भनक लग गई। पीछा किया गया जहा सेंट्रल जेल के पास दुर्गा मंदिर के पीछे पुलिस ने तस्कर को दबोच लिया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठा एक तस्कर फरार हो गया। हालांकि पुलिस फरार तस्कर की तलाश कर रही है। 

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गए शराब 492 टेट्रा देशी व 750 एमएल की तीन बोतल शराब कुल100.650 लीटर शराब बरामद की गई है। वही बाइक भी जब्त की गई। जिसमें पकड़ा गया तस्कर अमित साहनी रंजियौनगंज का रहने वाला है। वही, पूछताछ में फरार तस्कर के संबंध में जानकारी दी गई। जिसकी पुलिस तलाश में छापेमारी कर रही है।