ऑटों में हाईवा ने मारी टक्कर शिक्षिका व उसके छह माह के बेटे की दर्दनाक मौत, पांच घायल
सड़क दुघर्टना में शिक्षिका व उसके छह माह के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना बिहार के कटिहार जिले के एनएच 81 पर कटिहार-प्राणपुर के बीच स्थित कुशियारी गांव के पास की है। जबकि पांच अन्य शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायल शिक्षकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

केटी न्यूज/पटना
सड़क दुघर्टना में शिक्षिका व उसके छह माह के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना बिहार के कटिहार जिले के एनएच 81 पर कटिहार-प्राणपुर के बीच स्थित कुशियारी गांव के पास की है। जबकि पांच अन्य शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान बांका की रहने वाली शिक्षिका सिंपल कुमारी और उसके 6 महीने के बेटे के रूप में हुई है।
शिक्षिका उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवाला में पदस्थापित थी। पुलिस के अनुसार प्राणपुर की तरफ जा रही ऑटो में हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मां-बेटे की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना की सूचना दिए जाने के बाद मृतका शिक्षिका के परिजनों में कोहराम मच गया है।