तेज रफ्तार कार ने ऑटों को मारी टक्कर दो सहोदर भाई समेंत 5 की मौत, तीन घायल
मंगलवार की अहले सुबह बिहार के बेगूसराय में बड़ी सड़क दुघर्टना हुई। जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना होते ही सड़क पर चिखपुकार मच गई।
केटी न्यूज/ पटना
मंगलवार की अहले सुबह बिहार के बेगूसराय में बड़ी सड़क दुघर्टना हुई। जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना होते ही सड़क पर चिखपुकार मच गई। दुघर्टना एफसीआइ थाना के बीहट रतन चौक पर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटों में फंसे शव को बाहर निकाला गया। जबकि घयलों को अस्पातल पहुंचाया गया। घायलों के अनुसार सभी लोग अलग-अलग ट्रेन से हाथीदह स्टेशन उतरे थे।
वहीं से इस ऑटों में सवार होकर आर रहे थे। तभी पीछे से ऑटों में कार ने टक्कर मार दी। सभी सवारी थे कोई किसी को नही पहचानता था। मृतकों में शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया निवासी सिंटू कुमार 35 पिता जगदीश यादव, नालंदा जिले के सुनील पाठक के 26 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार, गढ़पुरा थाना क्षेत्र के छोटा मौजी निवासी वीरेंद्र कुमार के 22 वर्षीय पुत्र मनदीप कुमार, बखरी थाना क्षेत्र के छोटी मौजी निवासी अमनदीप कुमार (22) और उनके भाई नीतीश कुमार (24) के रूप में हुई है।
वहीं पाचवें मृतक की पहचान छौड़ाही थाना क्षेत्र के राजोपुर बेंगा गांव का निवासी स्वर्गीय रमाकांत दास के बेटे गौतम कुमार रजनीश(25) के रूप में हुई है। एफसीआई थाना प्रभारी अंजलि कुमारी ने बताया कि दुघर्टना की सूचना जैसे ही मिली पुलिस मौके पर पहुंची है। ऑटों सवार सभी यात्री हाथीदह से बेगूसराय की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान यह भीषण हादसा हुआ। जिसमें पांच यात्रियों की मौत हो गयी है। वहीं तीन 3 यात्री गंभीर रूप से घायल है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।