कोलकाता रेप केस में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष गिरफ्तार

आर जी कर अस्पताल की एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में घोष से एजेंसी के साल्ट लेक कार्यालय में 15वें दिन भी पूछताछ की गई।

कोलकाता रेप केस में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष गिरफ्तार
Crime

केटी न्यूज़/दिल्ली

आर जी कर अस्पताल की एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ  बलात्कार और हत्या के मामले में घोष से एजेंसी के साल्ट लेक कार्यालय में 15वें दिन भी पूछताछ की गई।केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने आर जी कर कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को इस संस्थान में कथित वित्तीय कदाचार के सिलसिले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

उन्हें यहां से सीबीआई के निजाम पैलेस कार्यालय ले जाया गया।जहां एजेंसी की एंटी करप्शन ब्रांच है। वहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक डॉ. अख्तर अली ने घोष के प्रिंसिपल रहने के दौरान अस्पताल में वित्तीय अनियमितताएं होने की शिकायत दर्ज कराई थी। ट्रेनी डॉक्टर की हत्या की खबर सामने आने के बाद राज्य सरकार ने घोष को छुट्टी पर चले जाने को कहा था।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव देबल कुमार घोष द्वारा दर्ज कराई गई लिखित शिकायत के आधार पर सीबीआई ने बीते 26 अगस्त को संदीप घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।एजेंसी ने भारतीय दंड संहिता  की धारा 120 बी ,धारा 420 धोखाधड़ी के साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988  की धारा सात लगाई है, जो एक लोक सेवक द्वारा अवैध रूप से रिश्वत स्वीकार करने से संबंधित है 

उन पर आरोप लगाया कि छात्रों पर परीक्षा पास करने के लिए पांच से आठ लाख रुपये तक की रकम देने का दबाव बनाया गया था।महिला डॉक्टर की हत्या वाले दिन तक वह अस्पताल में कार्यरत थे।सीबीआई ने बलात्कार तथा हत्या की जांच के सिलसिले में संदीप घोष का ‘पॉलीग्राफ टेस्ट’ भी कराया था।सीबीआई द्वारा कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य द्वारा गठित विशेष जांच दल से जांच अपने हाथ में लेने के बाद शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।9 अगस्त को एक महिला चिकित्सक से कथित बलात्कार और हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार ने एसआईटी का गठन किया था।