सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दोबारा रिजल्ट किया जारी,चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए
शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दोबारा यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया।
केटी न्यूज़/नई दिल्ली
शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दोबारा यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, एनटीए ने एनईईटी यूजी के उम्मीदवारों की पहचान का खुलासा किए बिना उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त राज्य/शहर/केंद्रवार अंक प्रकाशित किए हैं।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के सिटी और सेंटर वाइज NEET UG 2024 रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड करने के बाद चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।
राजकोट सेंटर पर 12 छात्रों के नंबर 700 से अधिक हैं और सीकर सेंटर से 8 छात्रों के नंबर 700 से अधिक हैं। जबकि 115 छात्रों का नंबर 650 से अधिक है। वहीं, 259 छात्रों ने 600 तो 403 छात्रों ने 550 से ज्यादा नंबर प्राप्त किए हैं।गुजरात के राजकोट में यूनिट-1 स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग आर. के. यूनिवर्सिटी एग्जाम सेंटर पर परीक्षा देने वाले सबसे ज्यादा छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा पास की है। यह आंकड़ा तकरीबन 85% है। राजकोट स्थित एक केंद्र पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 240 से अधिक नीट-यूजी अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जिनमें से 11 को 700 या उससे अधिक अंक मिले हैं और एक को पूरे 720 अंक मिले हैं।