फर्जी प्रमाण पत्र देकर नौकरी पाने वाले दस नियोजित शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज
चम्पारण जिले के कल्याणपुर प्रखंड से फर्जी प्रमाण पत्र का मामला सामने आया है।दस टीचरों पर निगरानी विभाग के द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया है।
केटी न्यूज/पटना
चम्पारण जिले के कल्याणपुर प्रखंड से फर्जी प्रमाण पत्र का मामला सामने आया है।दस टीचरों पर निगरानी विभाग के द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया है।इन शिक्षकों ने फर्जी प्रमाण पत्र देकर नौकरी पाई है।निगरानी विभाग की यह कार्रवाई हाईकोर्ट पटना के निर्देश पर हुआ है। जिसके बाद निगरानी विभाग ने दस डिग्री जांच के बाद यह कार्रवाई की है।
डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि चकिया थाना अंतर्गत पासवान टोला के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय बांस घाट में पदस्थापित शिक्षिका विभा कुमारी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर में कार्यरत शिक्षक रानू पासवान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरकी कुवआं की शिक्षिका मनोरमा कुमारी पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। तीनों शिक्षिका कल्याणपुर प्रखंड में कार्यरत हैं। वहीं एनपीएस फुलवरिया के जयप्रकाश कुमार यादव, प्राथमिक विद्यालय अहिमन छपरा में पदस्थापित अजय राम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलौला उर्दू में पदस्थापित संतोष कुमार महतो एवं चंद्र लता कुमारी, यू एम एस बहुआरा की शिक्षिका मुन्ना कुमारी, यू एम एस सिसवा बसंत की शिक्षिका सुधा कुमारी और प्राथमिक विद्यालय बंसी बाबा मठ शंभू चक के शिक्षक संतोष कुमार पर कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज हुआ है।
एफआईआर होने के बाद निगरानी के डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई हाईकोर्ट पटना के निर्देश पर फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नियोजित शिक्षकों की पहचान की जा रही है। इस क्रम में दस नए शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी करते हुए पाए गए। इन टीचरों के खिलाफ चकिया और कल्याणपुर थाना में एफआईआर कराई गईं है।इस मामलें में तीन शिक्षकों के खिलाफ चकिया थाना में एफआईआर दर्ज हुआ है। जबकि सात शिक्षकों के खिलाफ कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज की गई है।