घर से बुलाकर दोस्त ने सरकारी शिक्षक को मारी गोली

रविवार की रात एक सरकारी शिक्षक को घर से बुलाकर दोस्त ने गोलीमार दी। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा आनन-फानन में हॉस्पीटल पहुंचाया गया। जहां उसका ईलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी मच गयी। वहीं परिजनों के द्वारा गोली लगने की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जूट गयी।

घर से बुलाकर दोस्त ने सरकारी शिक्षक को मारी गोली

केटी न्यूज/पटना

रविवार की रात एक सरकारी शिक्षक को घर से बुलाकर दोस्त ने गोलीमार दी। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा आनन-फानन में हॉस्पीटल पहुंचाया गया। जहां उसका ईलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी मच गयी। वहीं परिजनों के द्वारा गोली लगने की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जूट गयी। घटना बिहार के बेगुसराय जिले में भगवानपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर चौर इलाके में हुई। घायल शिक्षक की पहचान गौरा गांव के निवासी सुमन सौरभ के रूप में हुई। 

घायल शिक्षक भाई ने बताया कि रविवार शाम को सुमन का दोस्त उन्हें घर से बुलाकर ले गया। उसके साथ पूर्व  झगड़ा हुआ था। परन्तु बाद में दोनों में दोनों के बीच सुलह हो गई थी। वहीं रास्ते में दो अन्य युवक भी उनके साथ हो गए। ये लोग सुमन को आम के बगीचे में लेकर गये। जहां तीनों ने मिलकर उन पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद सुमन एक आम के पेड़ के नीचे छिप गए, लेकिन हमलावरों ने टॉर्च जलाकर उनकी तलाश की और दोबारा हमला करने की कोशिश की। सुमन ने किसी तरह अपने भाई को फोन कर गोली लगने की सूचना दी।