उप प्रमुख की शिकायत पर एक्शन में आयी निगरानी विभाग डेढ़ लाख रूपए घुस लेते बीडीओ व कार्यपालक सहायक को दबोचा

मंगलवार की रात निगरानी विभाग ने 1.5 लाख रूपए घुस लेते बीडीओ व कार्यपालक सहायक को दबोच लिया। जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर पूछताछ कर रही है। घटना बिहार के अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड की है। जहां बीडीओ रीतमलाल चौहान व कार्यपालक सहायक आदित्य प्रियदर्शी को उप प्रखड़ प्रमुख के शिकायत पर निगरानी विभाग ने कारर्वाई करते हुए दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया। मिली जानकारी के अनुसार रानीगंज के उप-प्रमुख कलानंद सिंह ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज करायी थी

उप प्रमुख की शिकायत पर एक्शन में आयी निगरानी विभाग डेढ़ लाख रूपए घुस लेते बीडीओ व कार्यपालक सहायक को दबोचा

केटी न्यूज/पटना

मंगलवार की रात निगरानी विभाग ने 1.5 लाख रूपए घुस लेते बीडीओ व कार्यपालक सहायक को दबोच लिया। जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर पूछताछ कर रही है। घटना बिहार के अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड की है। जहां बीडीओ रीतमलाल चौहान व कार्यपालक सहायक आदित्य प्रियदर्शी को उप प्रखड़ प्रमुख के शिकायत पर निगरानी विभाग ने कारर्वाई करते हुए दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया। मिली जानकारी के अनुसार रानीगंज के उप-प्रमुख कलानंद सिंह ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज करायी थी कि बीडीओ रीतमलाल चौहान योजनाओं के तहत कार्य पूरा होने के बाद राशि स्वीकृति के लिए रिश्वत की मांग रहे थे।

उनके अनुसार पहले पचीस हजार रुपये की रिश्वत दी जा चुकी थी। परन्तु बीडीओ ने डेढ़ लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की। शिकायत के बाद निगरानी विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोरी खुलासा करने के लिए टीम बनाकर छापेमारी की गयी। ऑपरेशन सफल रहा। उप-प्रमुख कलानंद सिंह को बीडीओ से संपर्क करने और रिश्वत की राशि देने के लिए कहा गया। बीडीओ ने फोन पर निर्देश दिया कि डेढ़ लाख रुपये कार्यपालक सहायक आदित्य प्रियदर्शी को दिया जाय। जैसे ही कलानंद ने आदित्य को राशि दी और वह राशि बीडीओ रीतमलाल चौहान तक पहुंची। जिसके बाद निगरानी की टीम ने दोनों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। इस ऑपरेशन का नेतृत्व डीएसपी चंद्रभूषण कर रहे थे। जिसमें इंस्पेक्टर अजय सिंह, अविनाश कुमार, सब-इंस्पेक्टर सोनू कुमार, शकील अहमद, और त्रिपुरारी सिंह शामिल थे।