नीतीश के नालंदा में दिनदहाड़े घर में घुसकर की लूटपाट,बेखौफ हुए बदमाश,शिक्षक को उतारा मौत के घाट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है।सोमवार की शाम करीब 4 बजे बाइक सवार 3 अपराधियों ने घर में घुसकर लूट पाट की

नीतीश के नालंदा में दिनदहाड़े घर में घुसकर की लूटपाट,बेखौफ हुए बदमाश,शिक्षक को उतारा मौत के घाट
Crime

केटी न्यूज़/नालंदा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा  से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है।सोमवार की शाम करीब 4 बजे बाइक सवार 3 अपराधियों ने घर में घुसकर लूट पाट की और भागने के दौरान मकान मालिक को गोली मारकर जख़्मी कर दिया। जख़्मी बड़ी पहाड़ी मोहल्ला निवासी प्रभु चंद प्रसाद हैं।बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। 

घायल घर की महिला ने बताया उनके घर मे सच्चिदानंद नामक शिक्षक किराए पर रहते हैं।  घर के सभी लोग राजगीर गये हुये थे अचानक 3 की संख्या में अपराधी घर मे घुसकर लूटपाट किया। लुटेरा को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने गोली चला दी, जो हाथ में लग गई। वारदात को अंजाम देने का बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। 

घायल ने डायल 112 को फोन कर घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। पीड़ित शिक्षक की पत्नी ने बताया कि तीन बदमाश घर में घुसे थे। जिसकी सूचना मकान मालिक और पुलिस को दिया गया। घर लौटे तो गोदरेज में रखा सारा जेवर और कीमती सामान गायब था। फिलहाल कितना का लूट हुआ है जिसका आकलन किया जा रहा है।