बीबी ने रोजा में शराब पीने से किया मना तो शौहर फंदे से झूल गया, मौत

रोजा में शराब पीने से बीबी ने मना किया तो युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना बिहार के बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के कोलवारा गांव में हुई। मिली जानकारी के अनुसार कोलवारा गांव निवासी आजाद 30 पिता मोहम्मद अब्बास की शादी सितंबर 2024 में रूबी खातून से हुई थी। शादी के बाद पहले रमजान में रूबी अपने ससुराल में थी। मो. आजाद शराब का पीता था और रोजा में भी वह प्रतिदिन शराब पी रहा था।

बीबी ने रोजा में शराब पीने से किया मना तो शौहर फंदे से झूल गया, मौत

केटी न्यूज/पटना

रोजा में शराब पीने से बीबी ने मना किया तो युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना बिहार के बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के कोलवारा गांव में हुई। मिली जानकारी के अनुसार कोलवारा गांव निवासी आजाद 30 पिता मोहम्मद अब्बास की शादी सितंबर 2024 में रूबी खातून से हुई थी। शादी के बाद पहले रमजान में रूबी अपने ससुराल में थी। मो. आजाद शराब का पीता था और रोजा में भी वह प्रतिदिन शराब पी रहा था।

बुधवार की रात भी वह शराब पीकर घर पहुंचा तो पत्नी ने रोजा में शराब पीने से मना किया। जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया। हंगामा बढ़ते देख रूबी सास के पास सोने के लिए दूसरे कमरे में चली गयी।  वहीं दुसरी तरफ मो. आजाद ने अपने कमरे में पंखे से रस्सी से गला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी गुरूवार को अहले सुबह उस वक्त हुई जब रोजा के लिए सेहरी करने परिवार के लोग उठे लेकिन मो. आजाद अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, जब पत्नी एवं अन्य लोग उसे कमरे में उठाने गया तो वह पंखे से लटक रहा था। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के द्वारा घटना की सूचना तेघरा थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।