वारदात से पहले दारोगा संग चाय पीते दिखा था आरोपी, पत्रकार हत्याकांड का मामला

अररिया में हुए पत्रकार विमल कुमार के हत्याकांड में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। एक अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इधर इस पूरे मामले में रानीगंज थानाध्यक्ष की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

वारदात से पहले दारोगा संग चाय पीते दिखा था आरोपी, पत्रकार हत्याकांड का मामला
केटी न्यूज़, पटना। अररिया में हुए पत्रकार विमल कुमार हत्याकांड में रानीगंज के थानाध्यक्ष कौशल कुमार की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। हत्या के मामले में भवेश नामक जिस आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है, उसे घटना से पूर्व थाने में चाय पीते देखा गया था।नेपाल के एक होटल से पुलिस ने पांचवे आरोपित को गिरफ़्तार कर लिया है। छठवां आरोपी अभी भी फरार है। एसपी ने बताया कि वे स्वयं इस मामले की जांच कर रहे हैं। 
साक्ष्य के आधार पर स्पीडी ट्रायल चलवाकर आरोपितों को सजा दिलवाई जाएगी। पुलिस को इस बात के सुबूत मिले हैं कि इस हत्या में जिन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, उनकी भूमिका मामले में संदिग्ध है। आरोपित माधव यादव को पकड़ने के लिए नेपाल पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया गया। इन सूचनाओं के आधार पर जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है। 
एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पत्रकार विमल और उनके भाई कुमार शशिभूषण की विधवा को आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने के लिए जिलाधिकारी इनायत खान व वे खुद सक्रिय हैं।जिलाधिकारी सोमवार को ही छुट्टी से वापस लौटी हैं। पूछताछ के क्रम में कई महत्वपूर्ण सुराग भी पुलिस को मिले हैं। पुलिस ने अररिया व सुपौल जेल में बंद रूपेश यादव व क्रांति यादव को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में दस्तावेज सौंपे गए हैं।रिमांड का आदेश मिलते ही जेल में बंद इन दोनों आरोपितों से भी पुलिस पूछताछ करेगी।