बिना नंबर की थार से अमेरिकी पिस्टल 10 जिंदा कारतूस बरामद

मंगलवार की रात पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। जहां पुलिस ने दो अमेरिकी पिस्टल के साथ दस जिंदा कारतुस बरामद किया। यह सफलता बिहार के राजधानी पटना के विक्रम थाना क्षेत्र में मिल है। नारायणपुर कहारी टोला के पास से बिना नंबर की काली थार से दो अमेरिकी पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं।

बिना नंबर की थार से अमेरिकी पिस्टल 10 जिंदा कारतूस बरामद

केटी न्यूज/पटना 

मंगलवार की रात पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। जहां पुलिस ने दो अमेरिकी पिस्टल के साथ दस जिंदा कारतुस बरामद किया। यह सफलता बिहार के राजधानी पटना के विक्रम थाना क्षेत्र में मिल है। नारायणपुर कहारी टोला के पास से बिना नंबर की काली थार से दो अमेरिकी पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं।

पालीगंज एसडीपीओ-2 उमेश्वर कुमार चौधरी कहा कि देर रात गुप्त सूचना मिली थी। कुछ अपराधी एक बिना नम्बर वाली थार गाड़ी से बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे है। जिसके बाद पुलिस चौकन्य हुई और विक्रम थानाध्यक्ष के नेत्त्व में ने टीम गठित कर अपराधियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू हुई। पुलिस को अपनी तरफ आते देख थार सवार अपराधी भागने लगे।

उसी दौरान थार एक झोपड़ी से टकरा गई। झोपड़ी में सो रहा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस व परिजनों की मदद से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर के बाद थार वहीं पलट गयी। अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये। वहीं थार गाड़ी की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें दो लोडेड अमेरिकी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, एक मिसफायर खोखा और दो मैगजीन मिले।

इसके अलावे एक एप्पल और एक वीवो मोबाइल फोन भी बरामद हुए। वहीं पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। थार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।