शराबबंदी की उड़ रही हैं धज्जियां, थानाध्यक्ष का ओडियो हो रहा है वॉयरल

बिहार के मोतिहारी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।मामला पूर्वी चंपारण जिले के मलाही थानाध्यक्ष से जुड़ा है।थानाध्यक्ष का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने परिचित को शराब खरीदने के लिए कह रहा है।

शराबबंदी की उड़ रही हैं धज्जियां, थानाध्यक्ष का ओडियो हो रहा है वॉयरल
Crime

केटी न्यूज़/मोतिहारी

बिहार के मोतिहारी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।मामला पूर्वी चंपारण जिले के मलाही थानाध्यक्ष से जुड़ा है।थानाध्यक्ष का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने परिचित को शराब खरीदने के लिए कह रहा है।जबकि बिहार में पूरी तरह शराबबंदी शराब खरीदने के मामले में थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है। 

मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच अरेराज डीएसपी रंजन कुमार को सौंपी है और 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश जारी किया है। मंगलवार को मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने इस मामले में कार्रवाई भी की है।पुलिस अधीक्षक ने मलाही थानाध्यक्ष विनीत कुमार को निलंबित कर दिया है। वहीं SI करण सिंह को मलाही थानाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।

सितंबर में ये खबर सामने आई थी कि बिहार सरकार ने स्वीकार किया है Page अप्रैल 2016 में शराबबंदी के बाद से राज्य में अवैध शराब पीने से 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मद्यनिषेध एवं आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी थी। हालांकि, अधिकारी ने बताया कि पिछले 8 सालों में राज्य के विभिन्न हिस्सों से 'संदिग्ध जहरीली शराब से मौतों' की संख्या 266 है। 

मद्य निषेध एवं आबकारी विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा था, 'राज्य में 2016 से अब तक विभिन्न जिलों में कुल 156 'पुष्ट जहरीली शराब से मौतें' हुई हैं। पिछले 8 सालों में राज्य में 'संदेहास्पद जहरीली शराब से मौतों' के रिपोर्ट किये गए 266 मामलों में से 156 की पुष्टि हुई है।'