पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर की हत्या
बेतिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।शव की पहचान मुसहरी टोला निवासी सुनील दास की उर्मिला देवी के रूप में हुई।
केटी न्यूज़/बेतिया
बेतिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।शव की पहचान मुसहरी टोला निवासी सुनील दास की उर्मिला देवी के रूप में हुई।महिला के पति का गांव की एक महिला से अवैध संबंध था, जिसका वह विरोध करती थी। इसको लेकर महिला का मर्डर किया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद महिला के मायके वाले पहुंचे और थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मृतका के पिता संत दास ने बताया कि उर्मिला की शादी 2014 में सुनील दास से की थी। इन दोनों को 4 बच्चे हैं, जिसमें तीन बेटी और एक बेटा है। उन्होंने कहा कि सुनील का गांव की एक महिला के साथ 2 साल से प्रेम संबंध था। इसको लेकर कई बार मेरी बेटी के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की थी।
पति ने हत्या के बाद शव को नदी में फैंकने की योजना बनाई।जिसके बाद कार में शव रखा और फेंकने जा रहा था।इसी दौरान बथना पुल के पास पुलिस ने गाड़ी तलाशी के लिए रोका तो कार से शव बरामद किया।पुलिस ने कार में सवार 3 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें सुनील के भाई राजकुमार दास, दो दोस्त चंदेश्वर कुमार और रंजन कुमार शामिल है। घटना बुधवार की देर रात चनपटिया थाना क्षेत्र की है।