जयनगर से उधना के लिए पटना, आरा, बक्सर के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जयनगर से उधना के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इस संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी की है।

जयनगर से उधना के लिए पटना, आरा, बक्सर के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन
केटी न्यूज़, ऑनलाइन डेस्क: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जयनगर से उधना के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इस संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी की है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09002 जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन 28 मई को जयनगर से दोपहर 2 बजे रवाना होगी।

इस स्पेशल ट्रेन का मार्ग विभिन्न प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगा। यह ट्रेन 28 मई को जयनगर से चलकर 2:45 बजे मधुबनी, 3:50 बजे दरभंगा, 5:10 बजे समस्तीपुर, 6:50 बजे बरौनी, 9:00 बजे मोकामा, 9:35 बजे बख्तियारपुर, 10:20 बजे पटना, 11:25 बजे आरा और 12:30 बजे बक्सर पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन 1:40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचेगी। इसके पश्चात प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए यह 29 मई को दोपहर 2:30 बजे उधना पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।

स्पेशल ट्रेन में एसी फेल, यात्रियों में आक्रोश

आनंद विहार से पटना जा रही स्पेशल ट्रेन में एसी फेल हो जाने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जेनरेटर बंद होने के कारण एसी बोगी माइक्रोवेव ओवन की तरह गर्म हो गई, जिससे बच्चे और बुजुर्ग यात्री सांस लेने में कठिनाई महसूस करने लगे। यात्रियों ने कोच अटेंडेंट से शिकायत की, लेकिन उसने भी लाचारी जता दी।

मजबूरी में यात्रियों ने एसी कोच के शीशे तोड़ डाले ताकि बाहर की हवा आ सके और उन्हें कुछ राहत मिल सके। इस घटना के चलते ट्रेन 45 मिनट तक आरा जंक्शन पर रुकी रही। घटना के प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद इसरार ने बताया कि ट्रेन शुक्रवार की रात 11:20 बजे आनंद विहार से खुली थी। डीडीयू जंक्शन तक स्पेशल ट्रेन का एसी किसी तरह काम कर रहा था। वहां शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी एसी ठीक नहीं किया गया।

खगड़िया के आलोक ने बताया कि कई लोग दम घुटने के कारण परेशान थे। बक्सर के पास इमरजेंसी खिड़की को निकालकर बाहर की हवा ली गई, लेकिन फिर भी राहत नहीं मिली। बक्सर में शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इस प्रकार, रेलवे प्रशासन को यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए ऐसे तकनीकी समस्याओं को समय पर सुलझाना चाहिए ताकि यात्री सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव कर सकें।