राइफल दिखाकर महिला के साथ रसोई में किया दुष्कर्म,आरोपी पर मामला दर्ज

यूपी के शाहजहांपुर जिले में एक वीभत्स घटना देखने को मिली है। जिले क कांट थाना इलाके में एक व्यक्ति ने राइफल दिखाकर एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म किया।जब महिला चीखी तो आरोपी अपनी राइफल और कपड़े छोड़कर भाग गया।

राइफल दिखाकर महिला के साथ रसोई में किया दुष्कर्म,आरोपी पर मामला दर्ज
Crime

केटी न्यूज़/उत्तर प्रदेश 

यूपी के शाहजहांपुर जिले में एक वीभत्स घटना देखने को मिली है। जिले क कांट थाना इलाके में एक व्यक्ति ने  राइफल दिखाकर एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म किया।जब महिला चीखी तो आरोपी अपनी राइफल और कपड़े छोड़कर भाग गया। 

जानकारी के अनुसार थाना कांट क्षेत्र में एक गांव में रहने वाली 32 वर्षीय महिला अपने पति व बच्चों के साथ घर में बरामदे में सो रही थी तभी आरोपी नीरज ठाकुर दीवार फांदकर घर में घुस आया।आरोपी महिला को उठाने के बाद राइफल दिखाकर पहले तो रसोई में ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला इस दौरान चीख चिल्ला रही थी। महिला की चीख पुकार सुनकर परिवार वाले जग गए तो आरोपी अपनी राइफल, पैंट, जैकेट और मोबाइल वहीं छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया।

पुलिस ने मामले में दुष्कर्म, घर में घुसने समेत भारतीय न्याय संहिता की धाराओं तथा अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत आरोपी नीरज ठाकुर के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।