ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, पुलिस की तत्परता से बची जान, रेफर

चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के यादव मोड़ और बारा मोड़ के बीच गुरूवार की देर रात एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और तड़पता रहा। इसी दौरान वहां से गुजर रही स्थानीय थाने की गश्ती दल के पुलिसकर्मियों की नजर घायल युवक पर पड़ी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, पुलिस की तत्परता से बची जान, रेफर

केटी न्यूज/बक्सर   

चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के यादव मोड़ और बारा मोड़ के बीच गुरूवार की देर रात एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और तड़पता रहा। इसी दौरान वहां से गुजर रही स्थानीय थाने की गश्ती दल के पुलिसकर्मियों की नजर घायल युवक पर पड़ी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।

चिकित्सकों ने बताया कि युवक को सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई है।अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि घायल युवक की पहचान बलिया जिले के कोटवां निवासी लक्ष्मण यादव के पुत्र रविकांत यादव के रूप में हुई है। वह गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के किसी गांव से अपने घर लौट रहा था, तभी बीच रास्ते में अज्ञात ट्रक ने उसे टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार ट्रक चालक की खोज जारी है।