सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक जख्मी

कोरानसराय थाना क्षेत्र के सुघर डेरा गांव के पास डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार दो युवक जख्मी हो गए। इसकी जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाई।

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक जख्मी

केटी न्यूज/डुमरांव

कोरानसराय थाना क्षेत्र के सुघर डेरा गांव के पास डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार दो युवक जख्मी हो गए। इसकी जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाई। 

घायलों की पहचान सिकरौल थाना क्षेत्र के बीसी बसांव गांव निवासी राजेश कुमार पिता स्व. कुंदन सिंह 22 वर्ष और नारदमुनी सिंह पिता स्व. शिवजोगी सिंह 60 वर्ष के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार सुघर डेरा के पास बाइक चालक अचान असंतुलित हो गया, जिस कारण बाइक पलट गई। इस दुर्घटना में बाइक चालक तथा पीछे बैठे युवक को गंभीर चोटें आई है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।