प्रेम व भाई चारे का संदेश देता है होली का त्योहार - डॉ. पीके पांडेय
आईईएसएम, बक्सर की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में सैनिक कार्यालय मां मुंडेश्वरी अस्पताल में की गई। जिसमें बक्सर जिला के हर कोने और उत्तर प्रदेश के सैनिकों ने भी सैकड़ों की संख्या में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने किया।

- आईईए एम बक्सर ने मनाया होली मिलन समारोह, शामिल हुए सैकड़ो पूर्व सैनिक
केटी न्यूज/बक्सर
आईईएसएम, बक्सर की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में सैनिक कार्यालय मां मुंडेश्वरी अस्पताल में की गई। जिसमें बक्सर जिला के हर कोने और उत्तर प्रदेश के सैनिकों ने भी सैकड़ों की संख्या में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने किया।
बैठक में अध्यक्ष ने सैनिकों को मिलने वाली हर सुविधाओं पर विशेष चर्चा की। सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा संगठन की एकता बनाए रखने के लिए विशेष जोर दिया गया। बैठक में आए हुए कुछ सैनिकों ने अपनी समस्याओं को संगठन के समक्ष रखा, जिस पर उन्हें हर तरह की मदद करने का आश्वासन दिया गया।
आईईएसएम के हेल्थ केयर शाहाबाद जोन के अध्यक्ष डॉ. मेजर पी. के पाण्डेय ने कहा कि आईईएसएम बक्सर की एकता और कार्यों का वर्णन हिन्दुस्तान के हर कोने में किया जा रहा है। डॉ. मेजर पीके पांडेय और पूरी टीम के द्वारा आर्थिक मदद कर कंजिया के एक गरीब परिवार की बेटी की शादी कराने पर सभी सैनिकों ने काफी सराहना की। गाजीपुर जिलाध्यक्ष हवलदार मार्कण्डेय सिंह के निधन पर संगठन ने 2 मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा
की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने बताया कि पीसीडीए प्रधान नियंत्रक संदीप सरकार के नेतृत्व में दिन रात रफ्तार में कार्य कर सैनिकों की पेंशन संबंधित समस्याओं का निदान किया जा रहा है। बैठक में कई नए सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की और पूर्ण समर्थन करने का आश्वासन दिए।
अंत में सैनिकों एवं वीरांगनाओं ने रंगों के त्योहार होली में आपस में रंग गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी। डॉ. पीके पांडेय ने कहा कि होली का त्योहार प्रेम व भाईचारे को बढ़ाता है। इस त्योहार को मिलजुलकर मनाना चाहिए। इसके बाद कैप्टन बीएन पांडेय ने मीटिंग समाप्ति की घोषणा की।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष जेपी सिंह, जिला उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट आर बी ओझा, कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर आर बी सिंह, सचिव नायब सूबेदार हरेंद्र मिश्रा, कार्यकारिणी चेयरमैन कैप्टन संजय पाठक, पूर्व चेयरमैन सूबेदार अलख नारायण श्रीवास्तव, डुमरांव अनुमंडल अध्यक्ष सूबेदार कमलेश्वर सिंह, इटाढ़ी, प्रखंड अध्यक्ष हरिहर सिंह, सिमरी प्रखंड अध्यक्ष त्रिवेणी दुबे, उप चेयरमैन बलिराम मिश्रा,
धर्मराज सिंह, रमेश प्रसाद, अशोक उपाध्याय, आईडी सिंह, संयोजक रामनाथ सिंह, उप संयोजक भरत मिश्रा, अंबिका राय, फूल बदन सिंह, धनंजय दुबे, मीडिया प्रभारी गणेश सिंह, लोक नाथ सिंह, धतूरी सिंह, आरके सिंह, ललन चौबे ,राजेंद्र चौबे, रविकांत राय, जग नारायण साहू, जनार्दन सिंह, मोहन मुरारी पांडेय, रंग बहादुर सिंह, नंद लाल ओझा, उमा शंकर शर्मा, हरेंद्र राय, वीरांगना अध्यक्ष रिंकी देवी, उर्मिला देवी, माया देवी, कलावती देवी तथा सैकड़ों पूर्व सैनिक एवं वीरांगनाएं मौजूद थे।