जमीन कारोबारी हत्याकांड में दो गिरफ्तार

बक्सर पुलिस ने 18 दिसंबर को बक्सर के स्टेशन रोड में हुए जमीन व्यवसायी हृदया यादव हत्याकांड में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान विशाल तिवारी व राजन ओझा के रूप में हुई है। एसपी शुभम आर्य ने इस संबंध में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी है।

जमीन कारोबारी हत्याकांड में दो गिरफ्तार

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर पुलिस ने 18 दिसंबर को बक्सर के स्टेशन रोड में हुए जमीन व्यवसायी हृदया यादव हत्याकांड में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान विशाल तिवारी व राजन ओझा के रूप में हुई है। एसपी शुभम आर्य ने इस संबंध में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी है।

एसपी ने बताया कि विशाल का हृदया से जमीन विवाद चल रहा था। इसी विवाद में उसने यह हत्या कराई है। उन्होंने कहा कि हत्याकांड के उद्भेदन के लिए सदर डीएसपी धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था,

इसी टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दोनों को इस हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि दोनों को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं, हृदया यादव हत्याकांड में विशाल तिवारी की गिरफ्तारी से शहर में कई तरह की चर्चाएं हो रही है।