प्रशासन अलर्ट : ताजिया का पहलाम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद
- डुमरांव एसडीओ और एसडीपीओ ने विभिन्न अखाड़ों का लिया जायजा
- अखाड़ों के सदस्यों के साथ की वार्ता, विधि-व्यवस्था बनाए रखने की
केटी न्यूज/डुमरांव
मुहर्रम का पर्व शांति और सद्भाव के साथ मने इसको लेकर अनुमंडल प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके लिए अनुमंडल क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं। पर्व को लेकर सभी चिह्नित संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात की गयी है। इस क्रम में
शुक्रवार को डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज और एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी सहित कई अधिकारियों ने अनुमंडल मुख्यालय के साथ-साथ नया भोजपुर, पुराना
भोजपुर सहित कई अन्य अखाड़ों का जायजा लिया और शांतिपूर्ण माहौल में ताजिया जुलूस निकालने की अपील की गई। एसडीओ के अनुसार थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके में विधि-व्यवस्था के लिए पूर्ण रूप से जवाबदेह होंगे। एसडीओ कुमार पंकज ने कहा कि ताजिया का पहलाम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए
प्रशासन मुस्तैद रहेगा। जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि मुहर्रम में कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। जगह-जगह पर दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं। साथ ही, सभी थानों को सघन पेट्रोलिंग का निर्देश दिया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि पर्व को लेकर कहीं भी विधि-व्यवस्था न बिगड़े इसका ख्याल रखा जाएगा। साथ ही, सोशली मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर बनाए रखने के लिए पुलिस आईटी सेल 24 घंटे मुस्तैद हैं। पर्व के दौरान गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं होगी। फेसबुक, ट्विटर आदि सोशल प्लेटफॉर्म पर नजर रखी गई है। किसी भी प्रकार का भड़काऊ पोस्ट आने पर संबंधित तत्व के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सभी थाना क्षेत्रों में गठित शांति समिति के सदस्यों के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जुलूस निकालने के लिए सभी अखाड़ों को लाइसेंस निर्गत किया जा रहा है। बिना लाइसेंस के जुलूस नहीं निकाला जाएगा। यदि बिना लाइसेंस या फिर आवेदन में लिखित रूट चार्ट के जुलूस निकाला जाता है, तब संबंधित अखाड़ा व सदस्यों पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यालय द्वारा मुहर्रम जुलूस में डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। जिससे शांति स्थापित रह सके।