सोशल मीडिया पर कमेंट के कारण हुई थी दीपू की हत्या

सोशल मीडिया पर कमेंट के कारण हुई थी दीपू की हत्या

- मुड़ियारी गांव में चाकू से मारकर दीपू की ली गई जान

- अभी कई आरोपियों की होगी गिरफ्तारी 

केटीन्यूज/बलिया

दीपू पासवान हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर दीपू पासवान की हत्या की गई थी। मामले में अभी कई और आरोपियों की गिरफ्तारी होनी है। वहीं पुलिसिया पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय चालान कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों शादी समारोह से लौट रहे दीपू पासवान को मुड़ियारी गांव में बदमाशों ने चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया था। जब तक उसे जिला अस्पताल पहुंचाते दीपू की मौत हो चुकी थी। मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था। 

 

पूछताछ में दोनो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि घटना के 4-5 दिन पूर्व कस्बा रेवती में मृतक दीपू पासवान के साथ हम लोगों से कहा सुनी हुयी थी क्योंकि दीपू पासवान हम लोगों के विरुद्ध सोशल मीडिया पर कमेन्ट कर रहा था। जिसको लेकर हम लोग दीपू पासवान को काफी समझाये बुझाये थे, लेकिन दीपू नहीं मान रहा था तो मुडाडीह में मैं व मिथिलेश वर्मा, अमन वर्मा, नीरज पासवान, मोनल तिवारी, सन्नी गोंड से मृतक दीपू पासवान से झगड़ा हुआ हम लोग दीपू पासवान को

सिर्फ डराने धमकाने के लिये मारे पीटे थे। मारपीट में 8-10 और लोग भी शामिल थे, मैनें दीपू पासवान को लकड़ी के पटरे से मारा था तथा कुछ लोग चाकू व सूजा जैसे नुकीले चीज से दीपू पासवान को मारे पीटे थे । दीपू को किसने चाकू

नुकीले चीज से मारा मैं देख नहीं पाया क्योकि रात का समय था। अभियुक्त मिथिलेश वर्मा द्वारा भी उपरोक्त बातें स्वीकार करते हुये घटना में शामिल होना स्वीकार किया गया किन्तु मृतक दीपू पासवान को चाकू व किसी अन्य नुकीले चीज से स्वयं द्वारा मारने से इंकार किया गया।