गाय को बचने के चक्कर में पल्टी बाइक, बुजुर्ग की मौत व बेटा इलाजरत

गाय को बचने के चक्कर में पल्टी बाइक, बुजुर्ग की मौत व बेटा इलाजरत

- इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान बुजुर्ग ने रास्ते में तोड़ा दम

केटी न्यूज/आरा

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के इसाढ़ी स्थित आरा-मोहनियां नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गयी। हादसे में बाइक चला रहा उनके पुत्र भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। मृतक जगदीशपुर कोतवाली पर निवासी 70 वर्षीय पुत्र ललन प्रसाद थे। जख्मी उनका पुत्र 34 वर्षीय डाक्टर विकास कुमार हैं। वह नेत्र चिकित्सक है और जगदीशपुर में अपना क्लीनिक चलाते हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता को इसाढ़ी टॉल प्लाजा के पास एक व्यक्ति से मिलना था।

उस कारण वह अपने पिता को बाइक से लेकर इसाढ़ी जा रहे थे।‌तभी टॉल प्लाजा के पास अचानक गाय आ गयी। उससे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और टकरा गयी। इससे दोनों बाइक से गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसके बाद दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां डाॅक्टरों ने उनके पिता को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि बुजुर्ग के परिवार में पत्नी विमला देवी, दो पुत्र और चार पुत्री है। घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है। पत्नी विमला देवी उ परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।