बाजार जा रहे साइकिल सवार युवक की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मौत

बाजार जा रहे साइकिल सवार युवक की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मौत

बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर पीरो थाना क्षेत्र के भुलुकुआं गांव के समीप मंगलवार की घटना

पटना ले जाने के दौरान युवक ने रास्ते में तोड़ा दम, आरा सदर अस्पताल में शव का हुआ पोस्टमार्टम 

केटी न्यूज/आरा

बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर पीरो थाना क्षेत्र के भुलुकुआ गांव के समीप साइकिल सवार एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। बाजार जाने के दौरान किसी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी युवक ने इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। मृत युवक सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव निवासी विनय पांडेय का 23 वर्षीय पुत्र नारायण व्रत पांडेय था। वह बाहर में प्राइवेट जॉब करता था।

उसके चाचा चंदन कुमार पांडेय ने बताया कि वह साइकिल से अपने गांव से पीरो बाजार जा जा रहा था। उसी दौरान भुलुकुआं गांव के समीप किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसे ठोकर मार दी थी। उसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर उसे इलाज के लिए पीर ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पहले आरा सदर अस्पताल और फिर पटना रेफर कर दिया गया।

पटना ले जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। उसके बाद उसके शव को गांव लाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जाता है कि युवक अपने दो भाई और एक बहन में बड़ा था। उसके परिवार में मां गुड़िया देवी भाई रोहित पांडेय और बहन सोनी देवी है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है।