बेटे से तू -तू मैं -मैं के बाद बक्सर की महिला ने खाया जहरीला पदार्थ मौत
- बक्सर जिले के सेमरी थाना अंतर्गत मझवारी गांव की थी रहने वाली
- नगर थाना क्षेत्र के तरी मोहल्ले की शुक्रवार सुबह की घटना
केटी न्यूज/आरा
जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना अंर्तगत तरी मोहल्ले में रहने वाली एक महिला की शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। बेटे से कहासुनी के बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद उसे शहर की बड़ी मठिया के पास बेहोशी की हालत में पाया गया। जिसके स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल लाया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतका की मूल रूप से बक्सर जिला के सेमरी थाना अंतर्गत मझवारी गांव निवासी सुरेश पाठक की 48 वर्षीया पत्नी मधु देवी बताई जा रही है। वह करीब 15 वर्षों से अपने अपने बच्चों के साथ के साथ तरी मोहल्ला स्थित मायके में रहती थी। महिला के भाई चंदन पाठक ने बताया कि उसके जीजा का करीब 15 वर्ष पूर्व एक्सीडेंट हो गया था। उसके कारण वह काम नहीं कर पाते हैं, जिससे उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसके कारण उसकी बहन 15 वर्षों से उन लोगों के साथ रहती है। वह कपड़े की दुकान पर काम करके अपने बच्चों का पालन पोषण करती थी। अब उनका बेटा बड़ा हो गया है, लेकिन कोई काम नहीं करता है। उस कारण उसकी बहन काफी परेशान रहती थी और उसे लेकर उसकी अपने बेटे से हमेशा कहासुनी होती थी। उसे लेकर शुक्रवार की सुबह भी उसकी बेटे से कहासुनी हुई। उसके बाद वह घर से बाहर निकल गयी। बाद में सूचना मिली कि वह बड़ी मठिया के पास बेहोश पड़ी थी। उसका सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। सूचना मिलने पर वह अपने परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचा। वहां इलाज के दौरान उसकी बहन ने दम तोड़ दिया। वहीं, सूचना मिलने पर टाउन थाना की अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जाता है कि मधु देवी को तीन नीतू कोमल, प्रिया और पुत्र पंकज पाठक है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है।