भोजपुर के युवक की राजस्थान के कोटा में मौत, पैसे छीनने के बाद मारपीट कर हत्या का आरोप

भोजपुर के युवक की राजस्थान के कोटा में मौत, पैसे छीनने के बाद मारपीट कर हत्या का आरोप

- परिजनों ने एक रिश्तेदार पर मारपीट करने और पिटाई से मौत की जताई आशंका

- शव आने के बाद कराया गया पोस्टमार्टम, परिजनों का बयान ले जांच में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/आरा

राजस्थान के कोटा में भोजपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। मृतक जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरगंज गांव निवासी शिव कुमार राम का बेटा धर्मेंद्र कुमार राम (45 वर्षीय) थे। परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने रिश्ते के भतीजे पर  हत्या करने का संदेह जताया है। राजस्थान से मंगलवार को शव आया। जिसके बाद पुलिस ने आरा सदर अस्पताल में उनके शव का पोस्टमार्टम कराया। 

मामले में युवक के चचेरे भाई अमन कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार अप्रैल में चचेरे भतीजे प्रवीण कुमार के साथ राजस्थान के कोटा जिला के मंडाना थाना क्षेत्र के कोटा स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी में गाड़ी चलाने गए थे। जहां तीन महीने ड्यूटी करने के बाद 29 जून को उनके चचेरे भतीजे प्रवीण कुमार ने उनसे कंपनी से निकलवा दिया। कंपनी से फाइनल सेटलमेंट करने के बाद वह अपने महीने की तनख्वाह लेकर वापस लौट रहे थे। तभी बीच रास्ते में प्रवीण ने उनके सभी पैसे छीन लिए और उनके साथ मारपीट की और अधमरे हालत में सड़क किनारे छोड़ कर चला गया। पिटाई में उन्हें अंदरूनी चोट भी आई, जिससे उनकी मौत हो गई। उसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा फोन कर इसकी सूचना उसे दी गई। 

कोटा पहुंचने के बाद अमन शव लेकर पहुंचा गांव :

सूचना मिलने के बाद फौरन अमन पंजाब के अंबाला से कोटा पहुंचा। जहां उसने मंडाना थाना की पुलिस से संपर्क किया और उनके सहयोग से कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल पहुंचा। हालांकि वह स्वेच्छा से बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर अपने गांव आ गया। मंगलवार को परिजन शव लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे। वहां पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इधर, अमन कुमार द्वारा उनके चचेरे भतीजे प्रवीण कुमार पर मारपीट कर

उनसे पैसा छीन कर जख्मी हालत में सड़क पर फेंकने के कारण उनके मौत होने की आशंका जतायी जा रही है। मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। हालांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही

है। बताया जाता है कि युवक अपने दो भाई और तीन बहनों में दूसरे स्थान पर थे। उसके परिवार में मां चिंता देवी, पत्नी अनीता देवी, पुत्री पिंकी कुमारी,प्रिया कुमारी, पुत्र नीरज कुमार और धीरज कुमार है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां चिंता देवी और पत्नी अनीता देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।