जमीनी विवाद में फायरिंग के दौरान गोली से जख्मी अधेड़ किसान की मौत
इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान किसान ने रास्ते में तोड़ा दम
बेटे के बयान पर 12 पर प्राथमिकी, अब तक छह गिरफ्तार
फायरिंग के दौरान दो बेटे और एक बेटी को भी लगा था छर्रा, चल रहा इलाज
केटी न्यूज/आरा
जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बरजा गांव में मंगलवार शाम जमीन विवाद में फायरिंग के दौरान गोली लगने से जख्मी किसान की मौत हो गई। इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक सुंदरपुर गांव निवासी कवल राय के 55 वर्षीय पुत्र शंकर राय थे। फायरिंग में जख्मी उनके बेटों और बेटी का इलाज चल रहा है। इसे लेकर जख्मी राहुल राय के बयान पर 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इस मामले में पुलिस द्वारा अबतक छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें कृष्णा राय, रामप्रयाग राय, राधा किशुन राय (दोनों भाई), नीरज राय, भारती राय और मीरा देवी शामिल हैं। मौके से खोखा भी बरामद किया गया था। एसपी संजय कुमार सिंह की ओर से बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर गिरफ्तारी की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि 8 कट्ठा जमीन को लेकर सुंदरपुर बरजा गांव निवासी शंकर राय व उनके गोतिया के बीच करीब एक साल से विवाद चला रहा है। मंगलवार की शाम शंकर राय के पक्ष के द्वारा उसी जमीन की जुताई की गयी थी। उसे लेकर देर शाम दूसरे पक्ष की ओर से फायरिंग की गयी थी। घटना के बाद एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उस दौरान छापेमारी कर छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य आरोपितों की धरपकड़ को छापेमारी की जा रही है। टीम में बिहिया सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह, अपर थानाध्यक्ष रामस्वरूप राम और एएसआई योगेन्द्र यादव शामिल थे। बताया जा रहा है कि सुंदरपुर बरजा गांव कीजमीन विवाद का यह बिहिया थाने में चार माह पहले मामला पहुंचा था। उसमें पुलिस की ओर से धारा 107 की कार्रवाई की गयी थी। उसके बावजूद मंगलवार की शाम हिंसक झड़प और फायरिंग की वारदात हो गयी। उसमें अधेड़ किसान की मौत हो गयी।
दरवाजे पर चढ़ की गयी थी फायरिंग, पिता-पुत्र समेत चार को लगी थी गोली
बताया जा रहा है कि करीब एक साल से दोनों पक्ष के बीच विवाद चल रहा था। इस बीच मंगलवार की शाम खेत जोतने को लेकर विवाद हो गया। उसके बाद दूसरे पक्ष की ओर से दरवाजे पर चढ़ कर गोलीबारी की गयी थी। उसमें शंकर राय, उनके पुत्र राहुल कुमार राय, विकास कुमार राय और पुत्री विक्की कुमारी जख्मी हो गये थे। उनमें शंकर राय को बुलेट और बेटे-बेटी को छर्रा लगा था। शंकर राय की मां पुकारो देवी भी मारपीट में जख्मी हो गई थी। आरा सदर अस्पताल के बाद गंभीर रूप से जख्मी शंकर राय को शहर के निजी अस्पताल और फिर पटना ले जाया गया था। लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गयी। बाद में आरा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं, किसान की मौत के बाद उनके घर में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि किसान के घर में पत्नी विद्यावती देवी,पांच पुत्री रिंकू देवी, पूनम देवी, निशु कुमारी, विक्की कुमारी, स्वाति कुमारी, पुत्र संतोष कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार और भास्कर कुमार हैं।