बिग ब्रेकिंग-बीजेपी में टिकटों की घोषणा के बाद दनादन इस्तीफेकी हुई बारिश, बागी हुए नेता

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के साथ ही भाजपा में बगावत तेज हो गई है। बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होते ही पार्टी में भगदड़ जैसी स्थिति है।

बिग ब्रेकिंग-बीजेपी में टिकटों की घोषणा के बाद दनादन इस्तीफेकी हुई बारिश, बागी हुए नेता
BJP

बिग ब्रेकिंग

केटी न्यूज़/दिल्ली

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के साथ ही भाजपा में बगावत तेज हो गई है। बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होते ही पार्टी में भगदड़ जैसी स्थिति है।करीब 22 विधानसभा सीटों पर भाजपा समर्थकों व पदाधिकारियों ने विरोध जताया है। टिकट नहीं मिलने से नाराज मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री समेत 14 नेताओं ने इस्तीफे दे दिए हैं। जानकारी के अनुसार अब तक 250 नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। 

बीजेपी ने 67 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी।सूची जारी होने के बाद जहां कुछ नेताओं की आंखों में टिकट न मिलने को लेकर गम के आंसू थे तो वहीं कुछ नेता टिकट पाकर खुशी की आंसू रो रहे थे।कई नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पार्टी छोड़ने वाले नेताओं में चौधरी देवीलाल के बेटे रणजीत सिंह चौटाला और उनके पोते आदित्य देवीलाल भी शामिल हैं।

रणजीत चौटाला के अलावा पूर्व मंत्री और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास शर्मा, बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल, भाजपा विधायक लक्ष्मण नापा, कर्णदेव कंबोज, मंत्री संजय सिंह, पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, जसबीर देसवाल, सतीश खोला, प्रशांत सन्नी, नयनपाल रावत, दर्शन गिरी और कृष्ण बजाज शामिल हैं। ये सभी तो वे नेता हैं जो स्थापित हो चुके हैं। इसके अलावा पार्टी के 200 से अधिक पदाधिकारियों ने भी इस्तीफा दे दिया है।