अपर्णा यादव पहुंची दिल्ली,शीर्ष नेताओं से करेंगी मुलाकात
भाजपा सरकार ने अपर्णा यादव को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है।
केटी न्यूज़/लखनऊ
भाजपा सरकार ने अपर्णा यादव को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है।अपर्णा यादव सपा के संस्थापक और दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू हैं। इस फैसले से वह खुश नहीं हैं और दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने के लिए पहुंची हैं।
अपर्णा यादव गुरुवार को दिल्ली पहुंची ।जहां वह पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं।अपर्णा यादव को मंगलवार को राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उनके साथ गोरखपुर की चारू चौधरी को भी उपाध्यक्ष बनाया गया था। वहीं आगरा की बबिता चौहान को राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया था।इस ऐलान के बाद से ही अपर्णा ने चुप्पी साध ली है। वह इस फैसले से खुश नहीं हैं।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। अपर्णा यादव सोमवार से पदभार ग्रहण कर लेंगी।
दूसरी ओर अपर्णा यादव की नाराजगी के चर्चे सियासी गलियारे में खूब हो रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की है और उनका आशीर्वाद लिया है। वह फिर से सपा में शामिल होना चाहती हैं।2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सपा छोड़ भाजपा में आने वाली अपर्णा यादव के लिए यह पद उनके कद को छोटा किए जाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद से अपर्णा यादव ने चुप्पी भी साध रखी है, जिससे माना जा रहा है कि वह भाजपा सरकार के इस फैसले से नाखुश हैं।