मिड डे मील में बच्चों को अब मिलेगा दूध,जाने कब लागू होगी योजना
बिहार के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को मिड डे मील में गर्म दूध मिलेगा। मध्याह्न भोजन निदेशक ने बुधवार को आदेश जारी किया।
केटी न्यूज़/ बिहार
बिहार के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को मिड डे मील में गर्म दूध मिलेगा। मध्याह्न भोजन निदेशक ने बुधवार को आदेश जारी किया।नीतीश सरकार ने सरकारी स्कूलों में बच्चों के मिड डे मील में सप्ताह में एक दिन गर्म दूध देने का फैसला किया है।
यह महत्वपूर्ण निर्णय बच्चों की सेहत को ध्यान में रखकर लिया गया है।इस संबंध में मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने दिशा-निर्देश जारी किया है।यह व्यवस्था 1 जुलाई 2024 से लागू होगी।कक्षा पहली से 5वीं तक के बच्चों को 100 ग्राम और छठी से 8वीं के बच्चों को 150 ग्राम गर्म दूध मिलेगा।इसके लिए 44 प्रखंडों का चयन किया गया है।
इस कार्य के लिए 12 स्वयंसेवी संस्थाओं का चयन किया गया है। दूध का खर्च स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा ही वहन किया जाएगा।इसके लिए स्वयंसेवी संस्था के द्वारा क्रमश 12 ग्राम एवं 18 ग्राम दूध पाउडर की आपूर्ति की जाएगी।किचन में दूध तैयार किया जाएगा और स्कूल में उसकी आपूर्ति की जाएगी।मिड डे मील योजना के अंतर्गत बच्चों को दिए जानेवाले भोजन के अतिरिक्त यह दूध मिलेगा।मिड डे मील में बार-बार गड़बड़ी की शिकायते भी आती रहती है। वहीं अब बच्चों को गर्म दूध के माध्यम से इनमें सुधार के लिए निदेशालय के माध्यम से नई पहल की गई।