सोयी लड़की का गला काटा, दूसरी ओर लड़के की खोपड़ी काटी

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में दो जघन्य हत्याओं की घटनाएँ सामने आई हैं, जिनसे पूरे राज्य में सनसनी फैल गई है। पहली घटना कोटा जिले की है, जहाँ एक 19 साल की युवती का गला काटकर उसकी हत्या कर दी गई। दूसरी घटना उदयपुर जिले की है, जहाँ एक युवक की हत्या कर उसका सिर काट लिया गया और शव जंगल में फेंक दिया गया।

सोयी लड़की का गला काटा, दूसरी ओर लड़के की खोपड़ी काटी
केटी न्यूज़,  ऑनलाइन डेस्क: जयपुर। राजस्थान में पिछले 24 घंटों में दो जघन्य हत्याओं की घटनाएँ सामने आई हैं, जिनसे पूरे राज्य में सनसनी फैल गई है। पहली घटना कोटा जिले की है, जहाँ एक 19 साल की युवती का गला काटकर उसकी हत्या कर दी गई। दूसरी घटना उदयपुर जिले की है, जहाँ एक युवक की हत्या कर उसका सिर काट लिया गया और शव जंगल में फेंक दिया गया।

कोटा: 19 साल की लड़की की निर्मम हत्या

कोटा जिले के महावीर नगर थाना क्षेत्र के केशवपुरा कस्बे में रहने वाली 19 साल की पूनम की बीती रात किसी ने गला काटकर हत्या कर दी। महावीर नगर पुलिस ने बताया कि पूनम अपने कमरे में सो रही थी। उसके पिता बंकट प्रजापति ने पुलिस को बताया कि पूनम हाल ही में बारहवीं कक्षा में आई थी। उसकी मां दूसरे घरों में झाड़ू-पोंछा का काम करती थी, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण कुछ दिनों से काम पर नहीं जा रही थी। पिता और पूनम का भाई मजदूरी करते हैं। घटना के वक्त पूनम की भाभी पास के कमरे में सो रही थी, जबकि उसकी मां दूसरे कमरे में सो रही थी। किसी ने चुपके से घर में घुसकर पूनम का गला रेत दिया। यह घटना इतनी खामोशी से अंजाम दी गई कि पास के कमरे में सो रही भाभी को भी कानोंकान खबर नहीं लगी।

उदयपुर: युवक की हत्या, सिर काटकर ले गए हत्यारे

उधर, उदयपुर के मांडवा थाना क्षेत्र में 25 साल के कालिया नामक युवक की हत्या कर दी गई। उसकी लाश जंगल में मिली, जहाँ उसका सिर धड़ से अलग था। हत्यारे सिर को काटकर अपने साथ ले गए। पुलिस ने मृतक की पहचान कर उसके परिवार को सूचना दी। परिवार ने बताया कि कालिया कल शाम से ही लापता था। पुलिस को शव जंगल में मिला, जिसके बाद जांच शुरू की गई। सिर काटने के बाद शव को जंगल में फेंक दिया गया था, जिससे हत्यारों की क्रूरता का पता चलता है।

पुलिस की कार्यवाही

कोटा और उदयपुर की घटनाओं ने पुलिस को चौकन्ना कर दिया है। महावीर नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि हत्या के मामले की जांच की जा रही है। घर के आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, उदयपुर पुलिस ने बताया कि मांडवा थाना क्षेत्र में मिले शव के मामले में भी गहनता से जांच की जा रही है। हत्यारों की तलाश में विशेष टीम का गठन किया गया है और घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं।

इन दोनों घटनाओं से राजस्थान के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस पर दबाव बढ़ गया है कि वे जल्द से जल्द इन मामलों का खुलासा करें और दोषियों को गिरफ्तार करें। स्थानीय जनता में आक्रोश और असुरक्षा की भावना व्याप्त है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और वे कानून की गिरफ्त में जल्द होंगे।