भगवान श्रीराम की तस्वीर लगी डिस्पोजेबल प्लेटों में परोसी गई बिरयानी, मचा हंगामा
दिल्ली के जहांगीर पूरी से धर्म विवादित मामला सामने आया है।जहांगीरपुरी में एक दुकानदार श्रीराम की तस्वीर लगी डिस्पोजेबल प्लेटों में बिरयानी दे रहा था।
केटी न्यूज़/दिल्ली
दिल्ली के जहांगीर पूरी से धर्म विवादित मामला सामने आया है।जहांगीरपुरी में एक दुकानदार श्रीराम की तस्वीर लगी डिस्पोजेबल प्लेटों में बिरयानी दे रहा था।जिसे लेकर बवाल हो गया।आसपास के हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को इस बात जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया।
हिंदू संगठनों ने बिरयानी दुकानदार के खिलाफ हंगामा किया और पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया।हरकत में आई पुलिस ने जांच-पड़ताल की और फिर कुछ देर के लिए दुकानदार को हिरासत में ले लिया।पुलिस की जांच में पता चला है कि दुकानदार ने एक फैक्ट्री से एक हजार डिस्पोजल प्लेटें खरीदी थीं।जिनमें से कुछ प्लेटों पर श्रीराम की तस्वीर छपी थी।दुकानदार ने बताया उसे श्रीराम की तस्वीर लगी प्लेटों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।फिर फैक्ट्री के मालिक से बात की गई तो बात सच निकली।पुलिस ने प्लेटों को जब्त कर लिया है।